Road accident me doolhe ki maut | Ananatpur Latest Road Accident News | अनंतपुर सड़क हादसा | Road Accident Latest News: दूल्हा समेत 6 की दर्दनाक मौत.. खरीदारी कर लौट रहा परिवार भीषण सड़क हादसे का शिकार.. मातम में बदला जश्न

Road Accident Latest News: दूल्हा समेत 6 की दर्दनाक मौत.. खरीदारी कर लौट रहा परिवार भीषण सड़क हादसे का शिकार.. मातम में बदला जश्न

मरने वालों में दो नाबालिग बच्चे, दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। ये सभी आपस में रिश्तेदार थे। (Road accident me doolhe ki maut) पुलिस ने बताया कि हादसे में दूल्हे फिरोज बाशा (30) की भी मौत हो गई जबकि कार चला रहा व्यक्ति बच गया है।

Edited By :  
Modified Date: May 19, 2024 / 07:50 AM IST
,
Published Date: May 19, 2024 7:50 am IST

अनंतपुर: आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया हैं। यहाँ के बुचापल्ली के पास एक कार सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके अपर ही कर में सवार छह लोगों ने दम तोड़ दिया। (Road accident me doolhe ki maut) मरने वालों में एक दूल्हा भी शामिल है। सभी शादी की खरीदारी करने हैदराबाद गए हुए थे। लौटने के दौरान उनकी कार सड़क हादसे का शिकार हो गई।

SarkarOnIBC24 : 24 की लड़ाई.. विरोधियों को साथ लाई! कई जगहों पर इंडी गठबंधन के दल भी आमने-सामने, क्या इससे कांग्रेस को होगा नुकसान?

Ananatpur Latest Road Accident News

गूंटाकल्लू पुलिस ने बताया कि अनंतपुर से सात लोग शादी समारोह के लिए खरीददारी करने के लिए एक गाड़ी से हैदराबाद गये थे। खरीददारी के बाद जब वे वापस लौट रहे थे, तभी गूटी के पास बुचापल्ली में ये हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि ‘‘कार के चालक को झपकी आ गई। इसके बाद गाड़ी डिवाइडर पार करती हुई सड़क के दूसरी तरफ चली गई। इसी बीच एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।’’

Raghunandan Srinivas Kamath Passes Away : Naturals Ice Cream के फाउंडर रघुनंदन श्रीनिवास कामथ का निधन, 70 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

मरने वालों में दो नाबालिग बच्चे, दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। ये सभी आपस में रिश्तेदार थे। (Road accident me doolhe ki maut) पुलिस ने बताया कि हादसे में दूल्हे फिरोज बाशा (30) की भी मौत हो गई जबकि कार चला रहा व्यक्ति बच गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers