Road Accident: रफ्तार का कहर… ट्रक से टकराई यात्रियों से भरी बस, हादसे में 8 लोगों ने तोड़ा दम, दर्जनों घायल

Road Accident: रफ्तार का कहर... ट्रक से टकराई यात्रियों से भरी बस, हादसे में 8 लोगों ने तोड़ा दम, दर्जनों घायल

  •  
  • Publish Date - December 6, 2024 / 05:47 PM IST,
    Updated On - December 6, 2024 / 05:47 PM IST

कन्नौज। Road Accident: उत्तर प्रदेश के कन्नौज से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। वहीं इस हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। बताया गया कि, यह हादसा कन्नौज के पास औरैया बॉर्डर पर हुआ है। वहीं सभी घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।

Read More: 6th Regional Industry Conclave: 6वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 5 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल, नर्मदा के तट पर होगा निवेश और नवाचार का संगम

दरअसल, ये हादसा आज दोपहर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर कन्नौज जिले में हुआ है। इस दर्दनाक हादसे में डबल डेकर स्लीपर बस खाई में जा गिरी। हादसे की वजह से बस में सवार 8 यात्रियों की मौत हो गई और 19 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि मृतकों व घायलों में ज्यादातर, लखनऊ व उसके आसपास के जिलों के रहने वाले हैं, जो रोजगार के लिये दिल्ली जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बस ने आगे चल रहे यूपीडा के पानी छिड़कने वाले टैंकर को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस पलट गई। बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर की नींद के कारण भरी दोपहर में यह दर्दनाक हादसा हो गया।

Read More: #IBC24MINDSUMMIT: राजनेताओं और संतो से होगा सीधा संवाद, धर्म और जनहित के मुद्दों पर होगी बात, 7 दिसंबर को सजेगा IBC24 का महामंच

Road Accident: वहीं इस घटना के बाद से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने फौरन बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। हादसे के कारण लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस पर भी जाम लग गया था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बस को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp