आरएलडी सुप्रीमो अजित सिंह ने दिया मोदी पर बयान, कहा- ये झूठ नहीं बोलता, बस इसने आज तक सच नहीं बोला

आरएलडी सुप्रीमो अजित सिंह ने दिया मोदी पर बयान, कहा- ये झूठ नहीं बोलता, बस इसने आज तक सच नहीं बोला

आरएलडी सुप्रीमो अजित सिंह ने दिया मोदी पर बयान, कहा- ये झूठ नहीं बोलता, बस इसने आज तक सच नहीं बोला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: April 4, 2019 4:09 am IST

नई दिल्ली। चुनावी चकाचौंध के बीच नेता एक-दूसरे पर चुनावी तीर चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। राष्ट्रीय लोकदल के सु्प्रीमो अजित सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर बयानों के तीर चलाए। उन्होंने कहा ‘ये झूट नहीं बोलता, बस इसने आज तक सच नहीं बोला। बच्चों को कहते हैं, बेटा सच बोलाकर, लेकिन इसके मां बाप ने इसे नहीं सिखाया। महिलाओं का बड़ा पक्षधार है, तीन तलाक-तीन तलाक की बात करता है, लेकिन अपनी पत्नी को एक बार भी तलाक नहीं बोला और छोड़ दिया।

मोदी के चौकीदार कैंपेन पर बोलते हुए कहा ये बड़े लोगों का चौकीदार है। गुजरात के कई लोग हैं, जो करोड़ों रूपए लेकर भाग गए, हमें नहीं चाहिए ऐसा चौकीदार और जरुरत होगी तो नेपाल से ले आएंगे।

पढ़ें- डीकेएस अस्पताल में मिला गुप्त लॉकर, पुनीत गुप्ता के शयन कक्ष में मौजूद, पुलिस को कई जानकारी मिलने…

अजित सिंह ने कहा, ‘मोदी इतना बड़ा शातिर है कि अगर ये श्रीलंका चला गया होता तो वहां से लौटकर कहता कि रावण को मैंने ही मारा है’ आरएलडी सुप्रीमो चौधरी अजीत सिंह ने बागपत जिले के कस्बा बड़ौत में सभा के संबोधन के दौरान ये बात कही।


लेखक के बारे में