RJ Simran Suicide Case Update : कम उम्र मे मिला नाम.. आवाज से लोगों को बनाया दीवाना, फिर भी 25 साल की उम्र में मशहूर RJ ने क्यों की खुदकुशी? परिजनों ने किया खुलासा

कम उम्र मे मिला नाम.. आवाज से लोगों को बनाया दीवाना, RJ Simran Suicide Case Update: Family members said that they were worried

  •  
  • Publish Date - December 27, 2024 / 01:31 PM IST,
    Updated On - December 27, 2024 / 01:33 PM IST

गुरुग्रामः RJ Simran Suicide Case Update  मशहूर आरजे और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सिमरन सिंह (RJ Simran Singh) ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली। 25 वर्षीय सिमरन सिंह की लाश गुरुग्राम (Gurugram) के सेक्टर-47 स्थित कोठी नंबर-59 में लटकती हुई मिली। सिमरन के साथ रहने वाले दोस्त ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी थी। सिमरन की खुदकुशी को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिरकार रेडियो जॉकी (Radio Jockey) ने क्यों इस खौफनाक कदम को उठाया। क्या वो किसी तनाव से गुजर रही थीं या मामला कुछ और ही है? फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और उनके करीबियों से पूछताछ कर रही है।

Read More : Niti Taylor : नीति टेलर ने सोशल मीडिया पर अपनी हॉटनेस से गिराई बिजली, लुक देख फैंस के उड़े होश… 

RJ Simran Suicide Case Update  बता दें कि सिमरन मूल रूप से जम्मू के नानक नगर की रहने वाली थी। उन्होंने जम्मू की सेंट्रल यूनिवर्सटी से पढ़ाई की थी। इस यूनिवर्सिटी से उनका कैंपस प्लेसमेंट हुआ और रेडियो मिर्ची चली गईं। यहां पूरे जम्मू में उनकी आवाज को खूब पसंद किया। वह काफी फेमस हो गईं। सिमरन सिंह को ‘जम्मू की धड़कन’ भी कहते हैं। रेडियो में काम करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर भी खूब पॉपुलैरिटी हासिल की। फिर उन्होंने अपना करियर बतौर इनफ्लुएंसर शुरू किया। जम्मू रेडियो मिर्ची की नौकरी छोड़ दी और 2021 में हरियाणा के गुरुग्राम आ गईं। यहां उन्होंने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर एक बंगला किराए पर लिया।

Read More : Shreya Chaudhry : श्रेया चौधरी ने व्हाइट आउटफिट पहन सोशल मीडिया में मचाया तहलका, देखें हॉट लुक…

परिजन ने सिमरन के परेशान होने की बात कही

सिमरन के परिजन ने बताया कि सिमरन कुछ समय से परेशान चल रही थी, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया और इसके लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया। परिजनों की लिखित शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई और गुरुवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया गया। शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।

Read More : Anna University Rape Case: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने खुद को मारे कोड़े, रखेंगे 48 दिन का उपवास, सामने आई ये बड़ी वजह

मनोरंजक वीडियो बनाती थीं सिमरन

आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि सिमरन सिंह यहां किराये से दो साल से रह रही थीं। वहां फ्रीलांसिंग में काम करती थी। साथ ही वो मनोरंजक वीडियो भी बनाया करती थीं। इंस्टाग्राम पर उनके 7 लाख फॉलोअर्स (rjsimransingh) हैं। सिमरन ने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट 13 दिसंबर को डाली थी। इस पोस्ट को शेयर कर सिमरन ने लिखा था- अंतहीन खिलखिलाहट और अपने गाउन के साथ समुद्र तट पर बस एक लड़की।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp