नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती ने अपने और सुशांत के रिश्तों को लेकर खुलासा किया है। रिया चक्रवर्ती ने कहा है कि वो सुशांत से प्यार करती थी और उसकी मौत से आहत भी हुई थी। वहीं, इस दौरान उसने यह भी आरोप लगाया है कि उसे मामले में प्रताड़ित किया जा रहा है। बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए केस को बिहार पुलिस से छीनकर मुंबई पुलिस को ट्रांसफर करने की मांग की थी, लेकिन अब यह मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है।
रिया चक्रवर्ती द्वारा मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में दायर किए गए हलफनामे में कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच के दौरान उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। हलफनामे में रिया ने आगे लिखा है कि सुशांत से प्यार करती थी। उसकी मौत के बाद मुझे बहुत बड़ा सदमा लगा था। लेकिन, अब मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है। इस दौरान रिया की ओर से उनके वकील श्याम दीवान ने अदालत में आरोप लगाया बिहार में राजनीतिक वजहों से एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने यह भी कहा कि सुशांत के पिता केके सिंह की ओर से पटना में रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार वालों के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर को बिहार पुलिस को मुंबई पुलिस के हवाले कर देना चाहिए था।
रिया के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में दावा करते हुए कहा है कि इस मामले में सुशांत के पिता रिया को फंसने के लिए अपने रसूखदार रिश्तेदारों को इस्तेमाल कर रहे हैं। सुशांत के पिता की ओर से बिहार में एफआईआर के पीछे राजनीतिक प्रभाव है। उन्होंने इस केस के पटना से मुंबई ट्रांसफर करने के लिए पूर्वाग्रह की गंभीर संभावनाओं की भी दलीलें पेश कीं और कहा कि अगर इसपर ध्यान नहीं दिया गया तो पूर्वाग्रहों की वजह से न्याय को धक्का लग सकता है।
कल ईडी दफ्तर में 10 घंटे तक हुई पूछताछ
बता दें कि कल अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से प्रवर्तन निदेशालय ने लगभग 9 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। आज एक बार फिर से उनके भाई और पिता को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। बता दें कि इससे पहले इसी मामले में शनिवार को ईडी ने रिया और भाई शौविक चक्रवर्ती से लगभग 18 घंटे तक पूछताछ की थी।