ऋषिकेश, नौ दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड पुलिस जल्द ही कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर रेखा साहनी की ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र स्थित संपत्ति जब्त करेगी। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) संदीप नागी ने बताया कि देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने इस आशय का आदेश जारी किया है। उन्होंने बताया कि साहनी की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी।
साहनी वर्तमान में जेल में बंद है और उसके खिलाफ अवैध शराब और मादक पदार्थ के धंधे में संलिप्तता के लगभग 18 मामले हैं।
भाषा खारी अमित
अमित