मुंबई में इलाज के लिए ऋषभ पंत देहरादून से स्थानांतरित: सूत्र
मुंबई में इलाज के लिए ऋषभ पंत देहरादून से स्थानांतरित: सूत्र
(तस्वीर सहित)
देहरादून, चार जनवरी (भाषा) भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को मुंबई में आगे के इलाज के लिए यहां के एक निजी अस्पताल से बुधवार को स्थानांतरित कर दिया गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
पच्चीस वर्षीय पंत का 30 दिसंबर से यहां मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह दिल्ली से अपने गृहनगर रुड़की जा रहे थे, लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर उनकी कार डिवाइडर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।
सूत्रों ने बताया कि इस दुर्घटना में उनके माथे पर चोट आयी थी जिसके लिए यहां उनकी एक प्लास्टिक सर्जरी की गई। सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना में उन्हें जो लिगामेंट चोट लगी थी, उसके चलते उनके दाहिने पैर में दर्द है। उन्होंने कहा कि एमआरआई स्कैन कराने के लिए डॉक्टर उनके पैर का दर्द कम होने का इंतजार कर रहे हैं।
भाषा अमित मनीषा
मनीषा

Facebook



