Rice distribution will be stopped from ration card | Ration card Online verification Process | New Ration Card Update and News

Ration Card Latest News: राशन कार्ड से बंद होगा चावल का वितरण?.. अब मिलेगा ये जरूरी सामान!.. क्या छत्तीसगढ़ में भी लागू होगा राशन का ये नियम?

Rice distribution will be stopped from ration card बहरहाल सवाल यह हैं कि क्या छत्तीसगढ़ जैसे बम्पर चावल उत्पादन करने वाले छत्तीसगढ़ राज्य में भी राशन कार्ड का यह नया नियम लागू होगा?

Edited By :   Modified Date:  September 27, 2024 / 04:46 PM IST, Published Date : September 27, 2024/4:46 pm IST

नई दिल्ली: राशन कार्ड देश के करोड़ो नागरिकों के लिए न सिर्फ पहचान का दस्तावेज हैं बल्कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं। इससे मिलने वाला राशन गरीबों के जीवन का आधार हैं। केंद्र की मोदी सरकार ने चार साल पहले कोरोनाकाल के दौरान खाद्य संकट को देखते हुए भारत के 80 करोड़ परिवारों को मुफ्त में चावल वितरण का फैसला किया था जोकि अब भी अनवरत जारी है। (Rice distribution will be stopped from ration card) केंद्र के कोटे से अलग राज्य सरकार की तरफ से भी अपने नागरिकों को हर महीने राशन का आबंटन किया जाता है। बात छत्तीसगढ़ की करें तो यहां तीन अथवा उससे अधिक सदस्यों वाले परिवार को प्रतिमाह 35 किलों चावल मुहैय्या कराया जाता हैं। इसके अतिरिक्त उन्हें कम दरों पर शक्कर, नमक और कुछ जिलों में पौष्टिक चने का वितरण किया जाता हैं।

Ruta Awhad Statement : NCP नेता की पत्नी ने अब्दुल कलाम से की ओसामा बिन लादेन की तुलना, मचा बवाल, अब कही ये बात 

Ration card Online verification Process

क्या बंद होगा चावल?

वही इस बीच बड़ी खबर सामने निकलकर आई है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा हैं कि सरकार ने राशन कार्ड से अब चावल वितरण बंद करने का फैसला किया हैं। वही चावल के बदले राशनकार्ड धारकों को गेहूं, दालें, चना, चीनी, नमक, सरसों का तेल, आटा, सोयाबीन, और मसाले दिए जाएंगे। दावा किया जा रहा हैं कि भारत सरकार द्वारा यह निर्णय देश के नागरिकों के खाने में पोषण स्तर को बढ़ाने और उनकी सेहत में सुधार लाने के उद्देश्य से लिया गया है।

बहरहाल सवाल यह हैं कि क्या छत्तीसगढ़ जैसे बम्पर चावल उत्पादन करने वाले छत्तीसगढ़ राज्य में भी राशन कार्ड का यह नया नियम लागू होगा? और अगर ऐसा हुआ तो यहाँ के उत्पादित चावल की खपत किस तरह से की जाएगी? (Rice distribution will be stopped from ration card) वही इस संबंध में किसी तरह का सर्कुलर या आदेश भी जारी नहीं हुआ हैं, ऐसे में प्रदेश में भी चावल का वितरण बंद होगा इसकी सम्भावना नगण्य है।

New Ration Card Update and News

जारी हैं राशन कार्ड का वेरिफिकेशन

बता दें कि छत्तीसगढ़ में इन दिनों राशन कार्डो का वेरिफिकेशन का कार्य जारी हैं। पूर्व में इसके लिए तिथि निर्धारित की गई थी जिसे बाद में बढ़ा दिया गया था। सरकार के निर्देशों के मुताबिक़ राशनकार्ड धारकों को निर्बाध रूप से राशन पाने अपने आधार के साथ राशन कार्ड केवाईसी जरूरी होगा। इसके अभाव में कार्ड धारकों को राशन मुहैय्या नहीं कराया जाएगा।

Dongargarh Maa Bamleshwari temple Prasad : मजहर पोल्ट्री फार्म में बना रहा था डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर का प्रसाद, अब डिप्टी सीएम अरुण साव ने लिया एक्शन, दिए ये निर्देश

कैसे कराये कार्ड का वेरिफिकेशन?

आप निम्न प्रक्रिया का पालन कर अपने राशन कार्ड का वेरिफिकेशन आसानी से करा सकते हैं।

  • राशन कार्ड वेरीफाई करने के लिए सबसे पहले आपको जिस राशन दुकान से राशन मिलता है, उस राशन दुकान में जाना है।
  • राशन दुकान में जाने के बाद राशन डीलर से कहिये कि आपको अपना राशन कार्ड वेरीफाई करवाना है।
  • इसके बाद राशन दुकानदार आपसे वेरिफिकेशन के लिए जरुरी सभी डॉक्यूमेंट मांगेगा। (Rice distribution will be stopped from ration card) इसके लिए क्या–क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे, उसकी पूरी लिस्ट आप नीचे देख सकते है।
  • फिर राशन डीलर खाद्य विभाग द्वारा प्राप्त राशन वितरण डिवाइस पर आपकी व्यक्ति जानकारी भरेगा। जैसे – राशन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर।
  • इसके बाद फिंगरप्रिंट स्कैनर मशीन पर आपसे फिंगर प्रिंट लिया जायेगा।
  • जैसे ही डिटेल्स ऑनलाइन सबमिट होगा, आपके राशन कार्ड का वेरिफिकेशन हो जायेगा।
  • आप ऑनलाइन राशन कार्ड की वेबसाइट पर या मेरा राशन एप्प के माध्यम से अपने राशन कार्ड वेरिफिकेशन स्टेटस भी चेक कर सकते हो।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers