पणजी, 24 जनवरी (भाषा) रिवोल्यूशनरी गोअन्स पार्टी (आरजीपी) के प्रमुख मनोज परब ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी गोवा विधानसभा के आगामी सत्र के दौरान संयुक्त विपक्ष का हिस्सा नहीं होगी, क्योंकि उसे अन्य दलों से पर्याप्त समर्थन नहीं मिला है।
सदन का दो दिवसीय सत्र छह और सात फरवरी को आयोजित होगा।
राज्य विधानसभा में आरजीपी का केवल एक सदस्य है। पिछले विधानसभा सत्र के दौरान आरजीपी संयुक्त विपक्ष का हिस्सा थी।
परब ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी विधायक वीरेश बोरकर सदन में संयुक्त विपक्ष का हिस्सा नहीं होंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘यह पार्टी की कोर कमेटी द्वारा लिया गया निर्णय है।’’
संयुक्त विपक्ष में तीन विधायकों वाली कांग्रेस, दो विधायकों वाली आम आदमी पार्टी (आप) और विधानसभा में एक सदस्य वाली गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीपीएफ) शामिल हैं।
परब ने कहा कि अन्य विपक्षी दलों के साथ गठबंधन न करने का निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि इन दलों ने भूमि हड़पने संबंधी घोटाले और अन्य मुद्दों पर आरजीपी के संघर्ष में कभी उसका समर्थन नहीं किया।
उन्होंने कहा कि आरजीपी अपने स्तर पर लोगों के मुद्दे उठाएगी और सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी।
भाषा देवेंद्र रंजन
रंजन