आरजी कर मुद्दा: प्रदर्शनकारी चिकित्सकों की ‘काम बंद’ पर निर्णय के लिए बैठक
आरजी कर मुद्दा: प्रदर्शनकारी चिकित्सकों की ‘काम बंद’ पर निर्णय के लिए बैठक
कोलकाता, 17 सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन कर रहे कनिष्ठ चिकित्सकों ने आरजी कर अस्पताल में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और उसकी हत्या की घटना के मामले में न्याय की मांग को लेकर जारी ‘काम बंद’ और विरोध प्रदर्शन पर निर्णय लेने के लिए मंगलवार शाम को एक बैठक की।
पिछले महीने आरजी कर अस्पताल में महिला चिकित्सक से बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी।
प्रदर्शनकारी चिकित्सकों में से एक ने बताया कि चिकित्सकों के शासी निकाय की बैठक शाम करीब 6.30 बजे शुरू हुई जो अभी भी जारी है।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हम यह बैठक यह निर्णय लेने के लिए कर रहे हैं कि क्या हमें अपना ‘काम बंद’ आंदोलन जारी रखना चाहिए या नहीं, क्योंकि राज्य सरकार ने हमारी कुछ मांगें पूरी कर दी हैं।’’
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार रात आंदोलनकारी कनिष्ठ चिकित्सकों की मांगों को मानते हुए कोलकाता के पुलिस आयुक्त, स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक और चिकित्सा शिक्षा के निदेशक को पद से हटाने की घोषणा की थी।
मुख्यमंत्री बनर्जी ने यह घोषणा चिकित्सक के साथ बलात्कार के पश्चात उसकी हत्या के बाद एक महीने से अधिक समय से जारी गतिरोध को समाप्त करने के लिए आंदोलनरत चिकित्सकों के साथ एक व्यापक बैठक के बाद की।
भाषा अमित माधव
माधव

Facebook



