आरजी कर मामला : कोलकाता की अदालत दोषी संजय रॉय को सोमवार को सुनाएगी सजा

आरजी कर मामला : कोलकाता की अदालत दोषी संजय रॉय को सोमवार को सुनाएगी सजा

  •  
  • Publish Date - January 19, 2025 / 06:03 PM IST,
    Updated On - January 19, 2025 / 06:03 PM IST

कोलकाता, 19 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित सरकारी आर जी कर अस्पताल में पिछले साल अगस्त में एक महिला प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में दोषी करार दिये गए संजय रॉय को यहां की एक अदालत सोमवार को सजा सुनाएगी।

रॉय को जिन धाराओं के तहत दोषी करार दिया गया है, उसमें उसे न्यूनतम आजीवन कारावास, जबकि अधिकतम मौत की सजा हो सकती है।

सियालदह की अदालत के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिर्बान दास ने शनिवार को रॉय को पिछले वर्ष नौ अगस्त को अस्पताल में स्नातकोत्तर प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या का दोषी करार दिया था।

इस जघन्य अपराध के कारण देश भर में आक्रोश फैल गया था और लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन चला।

न्यायाधीश ने फैसला सुनाते हुए कहा कि रॉय का बयान सोमवार को दोपहर 12:30 बजे सुना जाएगा और उसके बाद सजा सुनाई जाएगी। शनिवार को फैसला सुनाए जाने के समय रॉय ने अदालत में दावा किया कि उसे फंसाया गया है। मृत चिकित्सक के माता-पिता ने न्याय देने के लिए अदालत का आभार व्यक्त किया है।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप