आरजी कर मामला : कोलकाता में चिकित्सकों ने शुरू किया प्रदर्शन

आरजी कर मामला : कोलकाता में चिकित्सकों ने शुरू किया प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - December 24, 2024 / 01:06 AM IST,
    Updated On - December 24, 2024 / 01:06 AM IST

कोलकाता, 23 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के चिकित्सकों के संयुक्त मंच और ‘अभय मंच’ के प्रतिनिधियों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कनिष्ठ महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले में न्याय की मांग करते हुए सोमवार को अपना विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

यह प्रदर्शन कलकत्ता उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ द्वारा सोमवार को चिकित्सकों को प्रदर्शन करने की अनुमति देने वाले 20 दिसंबर के आदेश को बरकरार रखने के कुछ घंटों बाद शुरू किया गया।

प्रदर्शनकारियों ने मध्य कोलकाता के एस्प्लेनेड में डोरीना क्रॉसिंग से लगभग 50 फुट दूर अपना प्रदर्शन किया।

आंदोलनकारी चिकित्सकों में से एक ने कहा, ‘हम न्याय मिलने तक नहीं रुकेंगे। कल रात आठ बजे के आसपास हम मोमबत्तियां जलाएंगे और अपनी बहन अभया के लिए अपनी लड़ाई जारी रखने की शपथ लेंगे।’

भाषा योगेश संतोष

संतोष