आरजी कर मामला: भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप थानों में साफ-सफाई की

आरजी कर मामला: भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप थानों में साफ-सफाई की

  •  
  • Publish Date - September 23, 2024 / 03:19 PM IST,
    Updated On - September 23, 2024 / 03:19 PM IST

कोलकाता, 23 सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महिला शाखा की कार्यकर्ताओं ने पिछले महीने यहां सरकारी आरजी कर अस्पताल में एक डॉक्टर के साथ बलात्कार और उसकी हत्या की जांच में कथित खामियों के खिलाफ अपने प्रदर्शन के तहत सोमवार को पश्चिम बंगाल के विभिन्न पुलिस थानों में ‘सफाई’ की।

भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल और लॉकेट चटर्जी ने अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आरोप लगाया कि पुलिस कर्मियों के कथित कदाचारों में शामिल पाए जाने के बाद पुलिस थानों की ‘शुचिता’ समाप्त हो गई है।

उन्होंने पुलिस थानों के सामने गंगा नदी का पवित्र जल छिड़ककर और गाय का गोबर लीपकर विरोध जताया।

पॉल ने कहा, ‘‘हम सांकेतिक प्रदर्शन के रूप में दक्षिण कोलकाता के बेहाला स्थित पुलिस थाने को शुद्ध करने के लिए यहां आए हैं।’’

भाजपा नेता ने आरजी कर अस्पताल की घटना का उल्लेख करते हुए सवाल किया, ‘‘जब चिकित्सक का हड़बड़ी में अंतिम संस्कार कर दिया गया और प्राथमिकी तथा पोस्टमॉर्टम जांच के समय में विसंगति देखी गई तब पुलिस बल कहां था?’’

डॉक्टर के साथ नौ अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कथित तौर पर बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई।

भाषा वैभव नरेश

नरेश