कोलकाता, 17 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बारासात कॉलेज के बाहर आरजी कर दुष्कर्म-हत्याकांड को लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की छात्र इकाइयों के कार्यकर्ताओं के बीच मंगलवार को झड़प हो गई।
पुलिस के मुताबिक, स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) और तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) के कार्यकर्ताओं के बीच उस समय झड़प हो गई, जब कॉलेज में परीक्षा के बीच एसएफआई सदस्यों ने आरजी कर मामले की पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू करने की कोशिश की।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कॉलेज के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सेमिनार कक्ष में नौ अगस्त को एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक का शव मिला था, जिसकी कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी।
भाषा पारुल सुरेश
सुरेश