रेवाड़ी लूटपाट मामला: लापरवाही के आरोप में चार थाना प्रभारियों को निलंबित किया गया

रेवाड़ी लूटपाट मामला: लापरवाही के आरोप में चार थाना प्रभारियों को निलंबित किया गया

  •  
  • Publish Date - November 28, 2024 / 06:24 PM IST,
    Updated On - November 28, 2024 / 06:24 PM IST

चंडीगढ़, 28 नवंबर (भाषा) हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने रेवाड़ी जिले में हाल ही में हुई लूटपाट की घटना का संज्ञान लेते हुए जिले के चार पुलिस थानों के प्रभारियों को लापरवाही बरतने के लिए निलंबित करने का बृहस्पतिवार को निर्देश दिया।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पंचकूला स्थित पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीजीपी कपूर ने कहा कि कानून-व्यवस्था के साथ किसी भी तरह के समझौते को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों या कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रेवाड़ी जिले के बावल कस्बे के कटला बाजार में इस महीने की शुरुआत में तीन नकाबपोश बदमाशों ने दिन दिहाड़े एक सर्राफा व्यवसायी के बेटे को गोली मारकर घायल कर दिया और उसकी दुकान से नकदी और कीमती सामान लूटकर फरार हो गए। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई।

बयान में बताया गया कि पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को हुई बैठक में राज्य भर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इसमें शामिल हुए। बैठक में कानून व्यवस्था को प्रभावी ढंग से बनाए रखने के लिए विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा की गई।

डीजीपी ने जवाबदेही पर जोर देते हुए अधिकारियों से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता बढ़ाने और संदिग्ध व्यक्तियों से नियमित रूप से पूछताछ करने के लिए कहा।

डीजीपी कपूर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में होने वाली घटनाओं के लिए जमीनी स्तर पर तैनात पुलिसकर्मियों को जवाबदेह बनाएं।

उन्होंने क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्कतापूर्वक नजर रखने और उनसे पूछताछ करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

डीजीपी ने पुलिस अधीक्षकों को नए आपराधिक कानूनों और हथियारों के इस्तेमाल पर नियमित प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने का भी निर्देश दिया।

भाषा प्रीति वैभव

वैभव