Reward on Parrot: मेरठ में लोकल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (एलआईयू) में तैनात महिला इंस्पेक्टर का तोता घर से उड़ गया। जब वह वापस नहीं आया तो काफी इंतजार के बाद इंस्पेक्टर ने तोते को ढूंढकर लाने वाले को पांच हजार का ईनाम देने की घोषणा की है। दरअसल, महिला इंस्पेक्टर को घायल अवस्था में तोता मिला था। उन्होंने तोते को अपने घर में रखा और उसका इलाज कराया। करीब 20 दिन तोता घर से कहीं से उड़कर चला गया और कहीं भी तोता मिल नहीं रहा है। अब महिला इंस्पेक्टर का कहना है कि जो भी उनके तोते को ढूंढेंगा उसे 5 हजार रुपए का इनाम मिलेगा।
तोते का नाम रखा गया मिष्ठू
श्वेता ने तोते का नाम मिष्ठू रखा था। तोता परिवार के सदस्य की तरह रखा जा रहा था। श्वेता कहती हैं कि वो मिष्ठू (तोता) को पिंजरे में नहीं रखते वह हमेशा घर में खुला ही रहता था। पूरा परिवार ही मिष्ठू से लगाव रखने लगा था। श्वेता कहती हैं कि वह तोते को अपने साथ बाहर लेकर जाती थीं। 11 अगस्त की सुबह तोता अचानक से घर से गायब हो गया। श्वेता ने उसे बहुत ढूंढा, लेकिन तोता मिला नहीं।
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
इंसान का पशु-पक्षियों से लगाव को लेकर कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। पूर्व में मेरठ कमिश्नर का कुत्ता खोने पर मेरठ प्रशासन का पूरा अमला उसे ढूंढने में लग गया था , इससे पहले भी पालतू कुत्ते को ढूंढने के लिए एक युवती विदेश से मेरठ आ गई थी। और अब मोहनपुरी निवासी श्वेता यादव एलआईयू स्पेशल इंस्पेक्टर ने तोते को लाने पर पांच हजार का इनाम रखा है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें