धौलपुर: राजस्थान के धौलपुर इलाके से एक बार फिर मूर्ति विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। खबर है कि मूर्ति विसर्जन के दौरान 7 लोगों की डूबकर मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने की जानकारी मिलने से मौके पर पहुंची एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम राहत कार्य में जुटी हुई है। मौके पर पहुंची टीम ने अब तक 5 लोगों का शव बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि ये हादसे धौलपुर के अलग-अलग हिस्सों में हुए हैं।
हादसे को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा ने बताया कि मंगलवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान सैंपउ, कोलारी, राजाखेड़ा थाना क्षेत्रों में एक-एक युवक नदी में डूब गए जबकि दिहोली थाना क्षेत्र में पांच युवक नदी में डूब गए हैं।
<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>Rajasthan: Seven people have drowned during Durga idol immersion in Parbati river in Dholpur. <a href=”https://t.co/R12M8P5mRk”>pic.twitter.com/R12M8P5mRk</a></p>— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1181599068667035648?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 8, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिहोली थाना क्षेत्र में चंबल नदी पारबती नदी में मूर्ति विसर्जन के लिए आए लोगों में से कफछ लोगों ने नदी में छलांग लगा। नदी में पानी ज्यादा होने के चलते 7 लोग नदी में डूब गए।
मध्यप्रदेश में भी मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई थी
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में भी गणेश पर्व के दौरान ऐसा ही हादसा सामने आया था। राजधानी भोपाल के छोटे तालाब के खटलापुरा घाट मूर्ति विसर्जन करने आए 11 लोगों की मौत हो गई थी। इस दौरान 20 लोग एक ही नाव में सवार होकर मूर्ति विसर्जन करने तालाब में उतरे थे। इसी दौरान नाव पलटने के चलते 11 लोगों की डूबकर मौत हो गई थी।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/3oeJWwRFsKs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>