हैदराबाद, नौ दिसंबर (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने सोमवार को सचिवालय परिसर में ‘तेलंगाना थल्ली’ (मां तेलंगाना) की एक प्रतिमा का अनावरण किया, जो एक प्रतीकात्मक आकृति है जिसने राज्य के गठन के लिए आंदोलन के दौरान नायकों को प्रेरित किया।
हालांकि, विपक्षी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने क्षेत्रीय पार्टी द्वारा इस्तेमाल की गई मां तेलंगाना की आकृति से अलग, नए डिजाइन की आकृति की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए कांग्रेस सरकार पर निशान साधा।
बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने आरोप लगाया कि ‘‘नयी आकृति वाली प्रतिमा में कांग्रेस के हाथ का चिह्न तेलंगाना की पहचान को पार्टी के राजनीतिक एजेंडे के साथ जोड़ने का एक प्रयास है।’’
सरकार द्वारा तैयार की गई आकृति के डिज़ाइन में मां तेलंगाना को पारंपरिक पोशाक में दिखाया गया है, जबकि बीआरएस के ‘तेलंगाना थल्ली’ चित्र में आभूषण और मुकुट शामिल हैं।
मुख्यमंत्री रेड्डी ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों, वरिष्ठ अधिकारियों और बड़ी संख्या में महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित एक भव्य समारोह में कहा कि प्रतिमा की स्थापना गर्व की बात है, क्योंकि राज्य लंबे आंदोलन के बाद अस्तित्व में आया है।
भाषा
अमित सिम्मी
सिम्मी