Return of 235 people stranded in Israel to India : नई दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच जंग लगातार बढ़ती जा रही है। हमास के हमले के बाद इजरायल अब लगातार गाज़ा पट्टी पर हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रहा है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बेहद सख्त लहजे में ईरान को हमास के साथ इजरायल के संघर्ष में शामिल न होने की चेतावनी भी दी है।
Return of 235 people stranded in Israel to India : बता दें कि भारत की सरकार ने इजरायल में फंसे भारतीय छात्रों एवं नागरिकों को वतन वापिस लाने के लिए ऑपरेशन अजय चलाया है। जिसके तहत पहली बार में करीब 212 छात्रों को वतन वापिस लाया गया है तो वहीं अब इस ऑपरेशन अजय की तहत दूसरी फ्लाइट शुक्रवार देर रात इजरायल से रवाना हुई। यह शनिवार सुबह भारत पहुंचेगी। इसमें 235 भारतीय नागरिक सवार हैं, जिन्हें ऑपरेशन अजय के तहत भारत लाया जा रहा है। फ्लाइट ने स्थानीय समयानुसार रात 11.02 बजे उड़ान भरी। जानकारी के अनुसार, भारतीय नागरिकों की निकासी शनिवार को भी जारी रहेगी।
#OperationAjay | Second flight carrying 235 Indian nationals takes off from Israel’s Tel Aviv, tweets EAM Dr S Jaishankar pic.twitter.com/qPCyI5MpPD
— ANI (@ANI) October 13, 2023
भारतीय दूतावास ने एक्स प्लेटफार्म पर कहा कि दूतावास ने आज विशेष उड़ान के लिए पंजीकृत भारतीय नागरिकों को ईमेल के माध्यम से जानकारी दे दी है। आगे की उड़ानों के लिए अन्य पंजीकृत लोगों को जानकारी भेजी जाएगी। इजरायल में फंसे एक शोधकर्ता ने ‘ऑपरेशन अजय’ के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, मैं वास्तव में इजरायल में युद्ध की स्थिति से हमें निकालने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं। हमारी सरकार ने ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत हमें ऐसी स्थिति से निकाला।
Road Accident In Odisha : भीषण सड़क हादसे में 7…
3 hours ago