Retired employees recruitment on contract basis order issued

Retired Employees on Contract Basis: रिटायर कर्मियों को संविदा पर जॉब करने का मौक़ा.. मिलेगी रेग्युलर कर्मचारियों वाली सुविधायें, जानें किस विभाग ने शुरू की ऐसी अनोखी योजना

Retired employees recruitment on contract basis order issued कर्मचारी की उम्र 65 वर्ष से कम होनी चाहिए। हालांकि यह नौकरी अस्थाई रूप से होगी। ध्यान दें कि, शुरुआत में सिर्फ 2 वर्ष के लिए नियुक्ति की जाएगी।

Edited By :  
Modified Date: November 11, 2024 / 05:00 PM IST
,
Published Date: November 11, 2024 5:00 pm IST

Retired employees recruitment on contract basis order issued: नई दिल्ली। दिवाली के पहले लिए गए एक बड़े फैसले पर सरकार ने अमल करना शुरू कर दिया है। यह फैसला रेलवे विभाग के रिटायर्ड कर्मचारियों से जुड़ा हुआ है। दरअसल जो कर्मचारी रेलवे से रिटायर हो चुके हैं उन्हें फिर से रेलवे में काम करने का मौक़ा दिया जाने वाला है। जिसके बारे में भारतीय रेलवे बोर्ड (Indian Railway Board) की तरफ से एक सर्कुलर भी जारी किया जा चुका है। कर्मचारियों की कमी के कारण ऐसा फैसला किया गया है। सरकार के इस फैसले के बाद उन सेवानिवृत्त कर्मचारियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है जो 62 साल की उम्र के बाद भी पूरी तरह फ़ीट है और अपने लिए रोजगार तलाश रहे थे।

Read More: Mumbai Murder News: प्लास्टिक के बैग में 7 टुकड़ों में मिली अज्ञात लाश, इलाके में फैली सनसनी, पुलिस में जुटी पुलिस

Contractual employees latest updates and news

इंडियन रेलवे की द्वारा जारी सर्कुलर में यह कहा गया है कि रेलवे में कर्मचारियों को कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर फिर से रखा जाएगा। रिटायर्ड कर्मचारियों की भर्ती का अधिकार हर जोन के जनरल मैनेजर के पास होगा।

Retired employees recruitment on contract basis order issued: जानकारी के अनुसार सभी जोन के माह प्रबंधकों को यह सर्कुलर भेजा गया है कि स्टाफ और सुपरवाइजर की कमी के कारण भारतीय रेलवे को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण रिटायर हो चुके कर्मचारियों को फिर से नौकरी दी जाएगी। जिसमें कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर दो साल की नौकरी या कर्मचारियों की 65 साल की आयु जो भी पहले हो तब तक नौकरी पर रखा जाएगा।

कर्मचारियों का जिस पे लेवल पर रिटायरमेंट हुआ है, उसी पर उन्हें फिर से नौकरी पर रखा जाएगा। फिर से नौकरी पर रखने का फैसला केवल जनरल मैनेजर के पास है। कर्मचारियों को फिर से नौकरी पर रखने से पहले उनका मेडिकल फिटनेस टेस्ट किया जाएगा।

Read Also: Whatsapp group registration online: फ्री में नहीं बना पाएंगे व्हाट्सप्प पर ग्रुप.. चुकाने पड़ेंगे करीब 4 हजार रुपये, बिना पंजीयन बना समूह तो खैर नहीं..

ये शर्तें भी शामिल

Retired employees recruitment on contract basis order issued: कर्मचारी की उम्र 65 वर्ष से कम होनी चाहिए। हालांकि यह नौकरी अस्थाई रूप से होगी। ध्यान दें कि, शुरुआत में सिर्फ 2 वर्ष के लिए नियुक्ति की जाएगी। वहीं, कर्मचारी के कार्यों के आधार पर समय को बढ़ाया जाएगा। कर्मचारी की मेडिकल फिटनेस सबसे महत्वपूर्ण है। इसके अलावा पिछले 5 वर्ष के कार्यों का परफॉर्मेंस भी देखा जाएगा। रेलवे यह भी जांच करेगा की उनके खिलाफ कोई जांच तो नहीं चल रही है। अगर रिटायर कर्मचारी के खिलाफ रेलवे में कोई जांच चल रही है तो उसे नौकरी में नहीं रखा जाएगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers