उत्तरकाशी, 21 जनवरी (भाषा) सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों का 10 सदस्यीय दल अतुल्य गंगा अभियान के तहत प्लास्टिक मुक्त गंगा के उद्देश्य को लेकर मंगलवार को महाकुंभ (प्रयागराज) के लिए रवाना हुआ।
इस दल को यहां उजेली से नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रधानाचार्य कर्नल अंशुमान भदौरिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
अभियान के संयोजक एवरेस्ट विजेता विष्णु सेमवाल ने बताया कि दल 11 दिनों में साइकिल से देवप्रयाग, ऋषिकेश, नरोरा, कानपुर होते हुए 1150 किमी की दूरी तय करेगा। यह अभियान 31 जनवरी तक चलेगा।
अतुल्य गंगा अभियान के संस्थापक सदस्य लेफ्टीनेंट कर्नल हेम लोहुमी ने बताया कि देश के सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी पिछले कई वर्षों से इस अभियान को चला रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व गंगा की स्वच्छता के लिए 5525 किमी की पैदल यात्रा के साथ ही 3000 किमी की साइकिल यात्रा की जा चुकी है ।
भाषा सं दीप्ति राजकुमार
राजकुमार