दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने के साथ जीआरएपी के चौथे चरण के तहत प्रतिबंध लागू

दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने के साथ जीआरएपी के चौथे चरण के तहत प्रतिबंध लागू

  •  
  • Publish Date - December 16, 2024 / 11:21 PM IST,
    Updated On - December 16, 2024 / 11:21 PM IST

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में हवा की गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए केंद्र द्वारा गठित समिति ने प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों के कारण वायु गुणवत्ता में आई गिरावट के बीच सोमवार को चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्ययोजना (जीआरएपी) के चौथे चरण के तहत कड़े प्रतिबंधों को प्रभावी कर दिया। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।

जीआरएपी के चौथे चरण के प्रभावी होने के साथ ही राजमार्गों और फ्लाईओवर जैसी सार्वजनिक परियोजनाओं सहित सभी निर्माण एवं तोड़फोड़ गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही गैर-जरूरी सामान ले जाने वाले ट्रकों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक रहेगी।

सोमवार को शाम चार बजे दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 379 रहा जो रात करीब 10 बजे 400 को पार कर गया।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल