रेलवे स्टेशन पर गुणवत्तापूर्ण वाई-फाई सुविधाएं बहाल करें: रेलवे बोर्ड

रेलवे स्टेशन पर गुणवत्तापूर्ण वाई-फाई सुविधाएं बहाल करें: रेलवे बोर्ड

  •  
  • Publish Date - July 3, 2024 / 07:00 PM IST,
    Updated On - July 3, 2024 / 07:00 PM IST

नयी दिल्ली, तीन जुलाई (भाषा) कई रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई सुविधाओं के काम न करने पर कड़ा संज्ञान लेते हुए रेलवे बोर्ड ने अपने सभी 17 मंडलों के महाप्रबंधकों (सिग्नल और दूरसंचार) को पत्र लिखकर गुणवत्तापूर्ण सेवाएं बहाल करने के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा है।

बोर्ड के अनुसार देश के 7,000 से अधिक रेलवे स्टेशन में से 6,108 पर वाई-फाई की सुविधा है, जिसका यात्री मुफ्त में उपयोग कर सकते हैं।

बोर्ड ने रेलवे मंडलों को बताया है कि विभिन्न कारणों से कई स्टेशन पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं है।

रेलवे बोर्ड ने सभी मंडलों के महाप्रबंधकों (सिग्नल और दूरसंचार) को लिखे पत्र में कहा, ‘‘भारतीय रेलवे के 6,108 स्टेशन पर वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराई गई है। हालांकि, यह संज्ञान में आया है कि कई स्टेशन पर वाई-फाई विभिन्न कारणों से काम नहीं कर रहा है। इससे यात्रियों को असुविधा होती है।’’

पत्र में कहा गया,‘‘ इन सभी रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई सुविधाओं की बहाली के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी जाती है।’’

बोर्ड ने मंडलों से हर सप्ताह इस संबंध में अनुपालन रिपोर्ट भी देने को कहा है।

भाषा

योगेश धीरज

धीरज