नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रहा है, हालात को देखते हुए सरकार तीन मई तक लॉक डाउन का ऐलान किया है। इस संकट के दौर में पुलिस और डॉक्टर पूरी मुस्तैदी से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बावजूद इसके कोरोना वालंटियर्स के साथ बदसलूकी और दुर्व्यवहार जैसी घटनाएं सामने आ रही है। इसी बीच एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है।
Read More: अब इस तारीख तक बंद रहेंगी शराब दुकानें, केंद्र की सलाह पर राज्य सरकार ने लिया फैसला
मिली जानकारी के अनुसार एम्स (ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिखा, जिसमें फैकल्टी द्वारा एक रेजिडेंट डॉक्टर के जाति और लिंग आधारित उत्पीड़न पर प्रशासन की निष्क्रियता की शिकायत की गई है।
Delhi: Resident Doctors Association of AIIMS (All India Institute Of Medical Sciences) today wrote a letter to the Union Minister of Health, Dr. Harsh Vardhan, over ‘inaction of administration over caste & gender-based harassment of a Resident Doctor by faculty at AIIMS’. pic.twitter.com/eGdKdu9iPa
— ANI (@ANI) April 19, 2020
कल से कोरोना वायरस के 1334 नए मामले सामने आए हैं, देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 15,712 है। पिछले 24 घंटे में 27 नई मौतें हुई हैं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 507 हो गई है।
Read More: जनसंपर्क आयुक्त पी नरहरि बनाए गए माखनलाल चर्तुवेदी के प्रभारी कुलपति, आदेश जारी