जयपुर, 9 दिसंबर (भाषा) राजस्थान सरकार द्वारा मांगों को पूरा करने का आश्वासन मिलने के बाद राज्य के रेजिडेंट डॉक्टर बृहस्पतिवार को काम पर लौट आए।
ये डॉक्टर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार रात से हड़ताल पर थे। उनकी प्रमुख मांगों में राज्य सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के काम से उन्हें अलग करना शामिल है।
पढ़ें- आ गया मोबाइल में सिम रखने का नया नियम, सरकार ने तय की लिमिट.. जान लें नहीं तो बंद हो जाएगा सिम कार्ड
चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया और रेजिडेंट डॉक्टर के प्रतिनिधियों की बुधवार को एक बैठक हुई, जिसमें लिखित आश्वासन दिया गया।
पढ़ें- भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 इलेक्ट्रिक कारें.. सस्ता होने के साथ लोगों को भी आ रही पसंद
‘जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स’ के अध्यक्ष डॉ. अमित यादव ने कहा, ‘‘कल हुई बैठक फलदायी रही और हमने हड़ताल वापस ले ली है। सभी रेजीडेंट डॉक्टर बृहस्पतिवार सुबह काम पर लौट आए।’’ उन्होंने कहा कि सरकार ने मांगों पर लिखित आश्वासन दिया है।
*IBC24 के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने