Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तराखंड। चुनौतियों के बीच, बचाव दल उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक निर्माणाधीन राजमार्ग सुरंग में एक सप्ताह से फंसे 41 श्रमिकों तक पहुंचने का प्रयास जारी रखे हुए हैं। लेकिन मजदूरों का हौसला अब टूटते जा रहा है। बीते दिनों बचावकर्मियों ने सोमवार को ध्वस्त सुरंग के मलबे के माध्यम से छह इंच चौड़ी पाइपलाइन डाली, जिससे बड़ी मात्रा में भोजन की आपूर्ति और दस दिनों से अंदर फंसे 41 श्रमिकों के लाइव वीडियो उपलब्ध हो सके।
Uttarkashi Tunnel Rescue: वहीं सिलक्यारा टनल हादसे में फंसे 41 मजदूरों को रेस्क्यू करने के लिए लगातार कार्य चल रहा है। आज आज टनल में फंसे लोगों को 10 दिन हो गए हैं। जिन्हें रेस्क्यू करने की हर संभव कोशिश जारी है। वहीं मजदूरों को बाहर निकालने के लिए सुरंग के ऊपर पहाड़ी पर ड्रिलिंग करने के लिए मशीन सिल्क्यारा सुरंग तक पहुंचती है। वहीं सिलक्यारा सुरंग में वर्टिकल ड्रिलिंग मशीन से रेस्क्यू कार्य जारी है। उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में राहत बचाव टीम को अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel accident: The vertical drilling machine at the Silkyara Tunnel, rescue operation continues pic.twitter.com/aeYCckX8RA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 21, 2023