चेन्नई, 26 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु के राज्यपाल आर. एन. रवि ने 76वें गणतंत्र दिवस पर रविवार को यहां राष्ट्रध्वज फहराया और इस समारोह के दौरान सशस्त्र बलों एवं राज्य पुलिस इकाइयों की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया और समृद्ध तमिल भाषा का गुणगान करने के लिए जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने सांप्रदायिक सद्भाव और वीरता सहित विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए। राज्यपाल रवि ने मरीना समुद्र तट और तमिलनाडु सचिवालय के पास समारोह स्थल से सशस्त्र बलों और राज्य पुलिस इकाइयों की टुकड़ियों की औपचारिक सलामी ली।
झांकी में अत्याधुनिक टी-90 टैंक और बुलेटप्रूफ ‘लाइट स्पेशलिस्ट व्हिकल’ शामिल रहे। तटरक्षक बल, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, तमिलनाडु पुलिस की टुकड़ियों ने औपचारिक परेड में हिस्सा लिया।
स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए तमिल भाषा और संस्कृति की महानता का जश्न मनाया गया।
भाषा सिम्मी प्रशांत
प्रशांत