वीना द्वारा एसएफआईओ को दिए गए बयान के बारे में खबरें ‘झूठी’ हैं : केरल के मंत्री रियास
वीना द्वारा एसएफआईओ को दिए गए बयान के बारे में खबरें ‘झूठी’ हैं : केरल के मंत्री रियास
तिरुवनंतपुरम, 26 अप्रैल (भाषा) केरल के लोक निर्माण मंत्री पी ए मोहम्मद रियास ने शनिवार को उन खबरों को खारिज कर दिया जिनमें दावा किया गया था कि उनकी पत्नी वीना टी. ने एसएफआईओ को बताया था कि उनकी अब बंद हो चुकी आईटी कंपनी ने खनन कंपनी सीएमआरएल को कभी कोई सेवा नहीं दी।
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की बेटी वीना को कोचीन मिनरल्स एंड रूटाइल लिमिटेड (सीएमआरएल) से जुड़े ‘‘अवैध भुगतान’’ घोटाले के संबंध में गंभीर कपट अन्वेषण कार्यालय (एसएफआईओ) द्वारा दर्ज मामले में अभियोजन का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि वीना की फर्म ‘एक्सालॉजिक’ को खनन कंपनी से लगभग 2.7 करोड़ रुपये मिले थे।
रियास ने कहा कि ऐसी खबरें ‘‘झूठी’’ हैं जो दावा करती हैं कि वीना ने एसएफआईओ को बताया कि उनकी फर्म द्वारा कोई सेवा प्रदान नहीं की गई।
मंत्री ने कहा, ‘‘यह पूरी तरह से झूठ है। ऐसा कोई बयान नहीं दिया गया। मुझे और कुछ नहीं कहना है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘बाकी मामला अदालत के सामने है। जहां तक पार्टी का सवाल है, उसके नेतृत्व ने अपना रुख बता दिया है।’’
कथित तौर पर वीना ने भी उन खबरों का खंडन किया है कि उन्होंने एसएफआईओ के समक्ष ऐसा कोई बयान दिया है।
भाषा शफीक प्रशांत
प्रशांत

Facebook



