रेणुकास्वामी हत्याकांड के गवाहों को अभिनेता दर्शन के सहयोगियों ने धमकाया: पुलिस ने अदालत को बताया

रेणुकास्वामी हत्याकांड के गवाहों को अभिनेता दर्शन के सहयोगियों ने धमकाया: पुलिस ने अदालत को बताया

  •  
  • Publish Date - June 22, 2024 / 10:57 PM IST,
    Updated On - June 22, 2024 / 10:57 PM IST

बेंगलुरु, 22 जून (भाषा) कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीपा के सहयोगियों के खिलाफ रेणुकास्वामी हत्याकांड मामले के चश्मदीद गवाहों को धमकाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यहां एक अदालत में पेश अपने रिमांड नोट में यह बात कही।

दर्शन और तीन अन्य लोगों को अदालत में पेश करने के बाद पुलिस ने कहा कि वह चश्मदीदों की सुरक्षा की वजह से उनके नाम सार्वजनिक नहीं कर रही है।

पुलिस ने अपने रिमांड नोट में कहा, ‘‘मामले के चश्मदीद गवाहों को धमकाने के आरोप में आरोपी नंबर दो (दर्शन) के साथियों के खिलाफ अन्नपूर्णेश्वरी नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है।’’

इसने सभी आरोपियों पर साक्ष्य नष्ट करने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए अदालत में कहा, ‘‘अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा, दर्शन और घटना में शामिल अन्य आरोपी मामले की जांच में लगातार बाधाएं पैदा कर रहे हैं।’’

पुलिस ने रेणुकास्वामी के फोन के बारे में कहा, ‘‘अदालत से अनुरोध है कि वह सेवा प्रदाता से रेणुकास्वामी के सिम कार्ड के लिए आवेदन करने की अनुमति प्रदान करे, ताकि मोबाइल फोन के डेटा तक पुनः पहुंच बनाई जा सके, जिसे आरोपी ने डेटा नष्ट करने के लिए नाले में फेंक दिया था।’’

इसने अदालत को यह भी बताया कि सभी आरोपियों ने वेब एप्लीकेशन के माध्यम से एक-दूसरे से संपर्क किया और डेटा नष्ट कर दिया। पुलिस ने इसलिए आरोपियों का नया सिम कार्ड प्राप्त करने के लिए अदालत से अनुमति मांगी।

पुलिस ने आरोपी दर्शन की जमानत का विरोध करते हुए कहा कि अभिनेता प्रभावशाली, अमीर और बड़े प्रशंसक आधार होने के कारण सबूतों को नष्ट कर सकता है।

दर्शन के प्रशंसक रेणुकास्वामी का आठ जून को चित्रदुर्ग से अपहरण कर लिया गया था और मामले में मुख्य आरोपी पवित्रा गौड़ा को कथित तौर पर अश्लील संदेश भेजने की वजह से 47 वर्षीय अभिनेता और उसके गिरोह ने उसे बेरहमी से पीटा था जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया है और अपराध में शामिल कुछ अन्य लोगों की तलाश जारी है।

भाषा

रवि कांत नेत्रपाल

नेत्रपाल