social activist Avadhesh Kaushal passes away: देहरादून, 12 जुलाई । जाने माने समाजसेवी एवं पद्मश्री से सम्मानित अवधेश कौशल का मंगलवार सुबह यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे ।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
कौशल की पुत्रवधु रूचि कौशल ने बताया कि वह लंबे समय से बीमार थे और सोमवार से उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, उन्होंने सुबह पांच बजे अंतिम सांस ली।
गैर सरकारी संगठन ‘रूरल लिटिगेशन एंड एनलाइटनमेंट केंद्र'(रूलक) के संस्थापक कौशल ने मानवाधिकारों और पर्यावरण के लिए जीवन भर काम किया।
read more: देश में कोरोना वायरस संक्रमण से 20 और लोगों की मौत
social activist Avadhesh Kaushal passes awayकौशल को अस्सी के दशक में मसूरी में खनन पर रोक लगवाने का श्रेय जाता है,इससे वहां पर्यावरण को हो रही क्षति पर लगाम लगी । उन्हें घुमंतू जनजाति गुज्जरों का मसीहा भी माना जाता है जिन्होंने उनके अधिकारों के लिए एक लंबी प्रशासनिक और कानूनी लड़ाई लड़ी। गुज्जरों के लिए संघर्ष करते हुए उन्हें 2015 में जेल भी जाना पड़ा।
read more: Navodaya Teacher Vacancy 2022: नवोदय विद्यालय में हो रही शिक्षकों की बंपर भर्ती, यहां से करें अप्लाई
भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले कौशल कुछ वर्ष पूर्व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवास सहित दी जाने वाली अन्य सुविधाओं पर होने वाले व्यय की वसूली के लिए उत्तराखंड उच्च न्यायालय तक गए थे।