कोयंबटूर, 13 मार्च (भाषा) तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने कहा कि राज्य विधानसभा के बजट सत्र से राज्यपाल के परंपरागत संबोधन को हटाने को उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया है।
संवाददाताओं से बातचीत में तेलंगाना की राज्यपाल सौंदरराजन ने कहा कि जनता की भलाई को देखते हुए इसे बड़ा मुद्दा नहीं बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा उठाए गए ठोस कदमों के साथ देशभर में कोविड-19 के लगभग 180 करोड़ टीके लग चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि देश में कोविड-19 के मामलों में भारी कमी आई है।
जब एक संवाददाता ने उन खबरों के बारे में पूछा जिनमें उनका नाम अगले राष्ट्रपति के लिए संभावित उम्मीदवारों की सूची में होने की चर्चा है, तो सौंदरराजन ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि पुडुचेरी से बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए यात्री उड़ानें 27 मार्च से शुरू होंगी। सौंदरराजन के पास केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी के उपराज्यपाल का भी अतिरिक्त प्रभार है।
भाषा
संतोष दिलीप
दिलीप