नई दिल्ली। देश में पहली बार जम्मू के एयरपोर्स के पास ड्रोन से आतंकी हमला हुआ। वायुसेना के अधिकारक्षेत्र वाले हिस्से में हुए हमले में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। दो बम धमकों से पूरा इलाका दहल उठा है। इस हमले में दो जवान घायल हुए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार धमाके कम तीव्रता वाले थे जिसकी वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।
Read More News: महिला ने घूरने से मना किया तो आ गया कत्ल करने, फिर खुद की जान बचाने के पड़ गए लाले, अस्पताल में भर्ती
इस हमले को लेकर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार को घेरते हुए बयान दिया है। हमले को पुलवामा अटैक से जोड़ा है। ट्वीट कर ओवैसी ने कहा कि इतनी लंबी दूरी का ड्रोन केवल चीनी या अमेरिकी का हो सकता है, तो क्या मोदी जी अपने “दोस्तों” अमेरिका और चीन से पूछेंगे कि क्या वे भी इस हमले का हिस्सा हैं? हम लोग राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर प्रत्येक साल तीन लाख करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि हवाई अड्डे के ऊपर निगरानी के लिए हवाई सुरक्षा क्यों नहीं थी? इतना सारा फंड कहां जा रहा है?
Long distance covered by the drones makes it seem like it’s either American or Chinese. It’s a Pulwama-like attack on Jammu Airbase. Responsibility falls on Govt. What are they talking about with Pak? Will Modi govt retaliate? It should, as it did after Pulwama: A Owaisi, AIMIM pic.twitter.com/wnIom6iKZi
— ANI (@ANI) June 28, 2021
Read More News: 7th pay commission news : कर्मचारी ध्यान दें, DA और एरियर की खबरों पर वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर कही ये बात
हम हर साल राष्ट्रीय रक्षा पर 3 लाख करोड़ खर्च करते हैं। एक हवाई अड्डे पर कोई हवाई सुरक्षा क्यों नहीं थी? पैसा कहाँ जा रहा है?
Read More News: जनसंख्या नियत्रंण कानून पर केंद्रीय मंत्री का बयान, कानून की आवश्यकता है, जिसे देश की जनता को ही बनाना पड़ेगा
बता दें कि जम्मू एयरफोर्स स्टेशन के पास करीब पांच मिनट के अंतराल में दो धमके हुए। हालांकि ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। दो जवानों को मामली चोटें आई। वहीं देश में पहली बार हुए ड्रोन हमले ने सभी की चिंता बढ़ा दी है।
Read More News: 9 जुलाई तक सभी विभागों की समीक्षा बैठक लेंगे सीएम भूपेश बघेल, योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाने दिए निर्देश