बुर्ज खलीफा और एफिल टावर से भी बड़ी होगी इस राज्य की रिफाइनरी, मिलेंगे नए रोजगार के अवसर

Refinery of this state will be bigger than Burj Khalifa and Eiffel Tower 'राजस्थान रिफाइनरी' राजस्थान सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है

  •  
  • Publish Date - July 15, 2022 / 01:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

Refinery of this state : जयपुर। एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी के सभी मैकेनिकल इकाईयों का संपूर्ण कार्य मार्च 2024 तक बनाने का रोडमैप तैयार कर लिया गया है। रिफाइनरी के कार्य का इसी तरह से अंदाजा लगाया जा सकता है कि विश्व की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलिफा से पांच गुणा अधिक कंक्रिट का उपयोग होगा। वहीं एफिल टावर से 40 गुणा अधिक स्टील स्टील का उपयोग किया जाएगा।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read more: Airport में मस्ती करती दिखी शहनाज, अफेयर की अटकलें तेज, नाम सुनकर नहीं होगा यकीन… 

Refinery of this state : ‘राजस्थान रिफाइनरी’ राजस्थान सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इससे प्रदेश की आर्थिक तस्वीर ही बदल जाएगी। रिफाइनरी की 13 में से 4 का जून 2023 व 3 मैकेनिकल इकाइयों का कार्य सितंबर 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा। क्रूड डिस्टीलेशन यूनिट, डीसीयू, डीजल हाइड्रो ट्रिटिंग यूनिट, हाइड्रोजन जेनरेशन यूनिट, ड्यूल फीड क्रेकर यूनिट, पेट्रोकेमिकल फ्लूडाइज्ड केटेलिटिक क्रेकिंग यूनिट और वेक्यूम गैस ऑयल हाइड्रो ट्रिटिंग यूनिट का कार्य सितंबर 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा।

Read more: Netflix अब सस्ता! सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतों में भारी छूट, जानिए पूरी डिटेल

Refinery of this state : रिफाइनरी का कार्य पूरी गति से चल रहा है और 51 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। रिफाइनरी से जुड़े विभिन्न कार्यों में इस समय 17,749 मानव संसाधन कार्यरत हैं। वहीं अब तक 18,936 करोड़ व्यय हो चुके हैं वहीं हजारों करोड़ के वर्क आर्डर दिए जा चुके हैं।

राजस्थान रिफाइनरी से करीब 35 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने के साथ ही मल्टीफोल्ड रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। पश्चिम राजस्थान के आर्थिक विकास के नए द्वार ​खुल जाएंगे।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें…