Rahul Gandhi Statement: राहुल गांधी का देश के युवाओं के नाम संदेश, कहा- 15 अगस्त तक 30 लाख रिक्त सरकारी पदों पर होगी भर्तियां

Rahul Gandhi Statement: राहुल गांधी का देश के युवाओं के नाम संदेश, कहा- 15 अगस्त तक 30 लाख रिक्त सरकारी पदों पर होगी भर्तियां

  •  
  • Publish Date - May 9, 2024 / 05:01 PM IST,
    Updated On - May 9, 2024 / 05:09 PM IST

Rahul Gandhi Statement: नई दिल्ली। राहुल गांधी ने देश के युवाओं! 4 जून को INDIA की सरकार बनने जा रही है और हमारी गारंटी है कि 15 अगस्त तक हम 30 लाख रिक्त सरकारी पदों पर भर्ती का काम शुरू कर देंगे। नरेंद्र मोदी के झूठे प्रचार से भटकना मत, अपने मुद्दों पर डटे रहना। INDIA की सुनो, नफ़रत नहीं, नौकरी चुनो।

Read more: Jio Users in MP CG: मध्यप्रदेश–छत्तीसगढ़ के मोबाइल ग्राहकों का जियो पर भरोसा बरकरार, संख्या पहुंची 4.3 करोड़ के पार 

राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के हाथ से चुनाव निकल रहा है। वो स्लीप कर रहे हैं और हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नहीं बनेगे। उन्होंने फैसला ले लिया है, कि अलगे 4-5 दिन में आपके ध्यान को भटकाना है। कुछ न कुछ ड्रामा करना है। राहुल गांधी ने कहा, कि आपके ध्यान को भटकना नहीं चाहिए। बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। नरेंद्र मोदी ने आपसे कहा था कि दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे, लेकिन झूठ बोला, नोटबंदी की, गलत जीएसटी लागू की और सारा का सारा काम अडानी जैसे लोगों के लिए किया है।

Read more: Maulana Kaab Rashidi Statement: ‘मुसलमान नहीं मांग रहा आरक्षण…’ जमीयत उलेमा-ए-हिंद के लीगल एडवाइजर ने भाजपा पर बोला हमला 

Rahul Gandhi Statement: राहुल गांधी ने य्कवाओं से कहा, कि हम भर्ती भरोसा स्कीम ला रहे हैं। .4 जून को INDIA की सरकार बनने जा रही है और हमारी गारंटी है कि 15 अगस्त तक हम 30 लाख रिक्त सरकारी पदों पर भर्ती का काम शुरू कर देंगे। नरेंद्र मोदी के झूठे प्रचार से भटकना मत, अपने मुद्दों पर डटे रहना। INDIA की सुनो, नफ़रत नहीं, नौकरी चुनो।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp