पणजी: recovered Ganja from students गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) के पांच प्रशिक्षु छात्रों के पास कथित तौर पर मादक पदार्थ पाए गए जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। संस्थान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। जीएमसीएच के डीन डॉ. शिवानंद बंदेकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ड्यूटी पर मौजूद एक सुरक्षाकर्मी ने लड़कों के हॉस्टल में पांच प्रशिक्षु छात्रों के पास से मादक पदार्थ बरामद किए।
recovered Ganja from students उन्होंने कहा, ‘‘तीन दिन पहले ये पांचों छात्र नशे की हालत में हॉस्टल पहुंचे थे। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से गांजा बरामद किया गया। गांजा जब्त कर लिया गया और स्थानीय पुलिस चौकी को सूचना दी गई।’’ बंदेकर ने आरोप लगाया कि अगासैम पुलिस ने शुरुआत में शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया लेकिन राज्य के स्वास्थ्य सचिव समेत वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद शिकायत दर्ज कर ली।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि उन्होंने जीएमसीएच के डीन को मामले में हॉस्टल के वार्डन को कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा है। राणे ने ट्वीट किया, ‘‘जीएमसी हॉस्टल परिसर में जिन पांच प्रशिक्षु छात्रों के पास से मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं, उन्हें निष्कासित किया जाएगा, इस मामले में गोवा जीएमसी के डीन को निर्देश दिए गए हैं। मैंने उन्हें वार्डन को कारण बताओ नोटिस जारी करने और इस संबंध में विस्तारपूर्वक जांच करने का भी निर्देश दिया है।’’