मेडिकल कॉलेज के पांच प्रशिक्षु छात्रों के पास से मिली गांजे की पुड़िया, तीन दिन पहले नशे में धुत होकर पहुंचे थे हॉस्टल

मेडिकल कॉलेज के पांच प्रशिक्षु छात्रों के पास से मिली गांजे की पुड़िया! recovered Ganja from 5 trainee students of GMCH

  •  
  • Publish Date - May 28, 2022 / 09:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

पणजी: recovered Ganja from students गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) के पांच प्रशिक्षु छात्रों के पास कथित तौर पर मादक पदार्थ पाए गए जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। संस्थान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। जीएमसीएच के डीन डॉ. शिवानंद बंदेकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ड्यूटी पर मौजूद एक सुरक्षाकर्मी ने लड़कों के हॉस्टल में पांच प्रशिक्षु छात्रों के पास से मादक पदार्थ बरामद किए।

Read More: इन कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात, मानदेय में हुई ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, इस राज्य की सरकार ने लिया बड़ा फैसला

recovered Ganja from students उन्होंने कहा, ‘‘तीन दिन पहले ये पांचों छात्र नशे की हालत में हॉस्टल पहुंचे थे। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से गांजा बरामद किया गया। गांजा जब्त कर लिया गया और स्थानीय पुलिस चौकी को सूचना दी गई।’’ बंदेकर ने आरोप लगाया कि अगासैम पुलिस ने शुरुआत में शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया लेकिन राज्य के स्वास्थ्य सचिव समेत वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद शिकायत दर्ज कर ली।

Read More: 31 मई को होगा नगरीय निकायों के अध्यक्ष पद का आरक्षण, पंचायत चुनाव के लिए गांव-गांव तक मुनादी कराने के निर्देश

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि उन्होंने जीएमसीएच के डीन को मामले में हॉस्टल के वार्डन को कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा है। राणे ने ट्वीट किया, ‘‘जीएमसी हॉस्टल परिसर में जिन पांच प्रशिक्षु छात्रों के पास से मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं, उन्हें निष्कासित किया जाएगा, इस मामले में गोवा जीएमसी के डीन को निर्देश दिए गए हैं। मैंने उन्हें वार्डन को कारण बताओ नोटिस जारी करने और इस संबंध में विस्तारपूर्वक जांच करने का भी निर्देश दिया है।’’

Read More: Weather Alerts : 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा राजधानी का तापमान, इन इलाकों में हल्की बारिश की संभावना