जांच का सामना करने को तैयार हूं: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया

जांच का सामना करने को तैयार हूं: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया

  •  
  • Publish Date - September 25, 2024 / 03:41 PM IST,
    Updated On - September 25, 2024 / 03:41 PM IST

(फोटो के साथ)

बेंगलुरु, 25 सितंबर (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को दोहराया कि वह मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) भूखंड आवंटन मामले में जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं।

विशेष अदालत द्वारा मामले में लोकायुक्त पुलिस जांच के आदेश दिए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जांच से नहीं डरते।

सिद्धरमैया ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने पहले ही कहा है कि मैं जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं। मैं जांच से नहीं डरता।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं कानूनी लड़ाई के लिए तैयार हूं। मैंने कल भी यही कहा था और आज भी यही कह रहा हूं।’’

सिद्धरमैया ने कहा कि विशेष अदालत ने मामला मैसूर लोकायुक्त पुलिस को भेज दिया है, क्योंकि शिकायत मैसूर में दर्ज की गई थी और एमयूडीए भी उसी शहर में स्थित है।

विशेष अदालत के न्यायाधीश संतोष गजानन भट्ट के आदेश से एक दिन पहले उच्च न्यायालय ने इस मामले में सिद्धरमैया के खिलाफ जांच कराने की राज्यपाल थावरचंद गहलोत की मंजूरी को बरकरार रखा था। इस मामले में एमयूडीए पर सिद्धरमैया की पत्नी को 14 भूखंड आवंटित करने में अनियमितताएं बरतने का आरोप है।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश