कांग्रेस ने किसानों से जुड़े धनखड़ के बयान पर कहा: हम भी सरकार से यही सवाल पूछ रहे हैं

कांग्रेस ने किसानों से जुड़े धनखड़ के बयान पर कहा: हम भी सरकार से यही सवाल पूछ रहे हैं

  •  
  • Publish Date - December 3, 2024 / 10:53 PM IST,
    Updated On - December 3, 2024 / 10:53 PM IST

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) कांग्रेस ने किसानों से जुड़े वादों को लेकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बयान को लेकर मंगलवार को कहा कि वह भी सरकार से यही सवाल पूछ रही है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी कब हकीकत का रूप लेगी।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मुंबई में एक कार्यक्रम में कहा, “कृषि मंत्री जी, मेरा आप से आग्रह है कि कृपया करके मुझे बताइये। क्या किसान से वादा किया गया था? किया गया वादा क्यों नहीं निभाया गया? वादा निभाने के लिए हम क्या कर रहे हैं? पिछले साल भी आंदोलन हुआ था, इस साल भी आंदोलन हो रहा है।”

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने उनके इस बयान का हवाला देते हुए एक्स पर पोस्ट किया, “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस यही सवाल लगातार पूछ रही है चेयरमैन सर। एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी कब हकीकत का रूप लेगी? एमएसपी तय करने के लिए स्वामीनाथन फॉर्मूला कब लागू होगा? जिस तरह पूंजीपतियों को कर्ज से राहत दी गई है उसी तरह का लाभ किसानों को कब मिलेगा?”

भाषा हक प्रशांत

प्रशांत