RBI Alert: If you also use ATM then be alert

RBI Alert : अगर आप भी करते है ATM का उपयोग तो हो जाएं अलर्ट, पैसा निकालते समय रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो हो स​कता है भारी भरकम नुकसान

RBI alerts in cases of increasing fraud : भारत में लेने-देन के मामले में अक्सर फ्रॉड के मामले सामने आते जा रहे है। जिसमें फ्रॉड विभिन्न तरीकों से खाता धारकों के नंबर पर कॉल या एसएमएस कर उनके अकाउंट से पैसे निकाल लेते है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : November 8, 2022/11:51 am IST

नई दिल्ली : RBI alerts in cases of increasing fraud – भारत में लेने-देन के मामले में अक्सर फ्रॉड के मामले सामने आते जा रहे है। जिसमें फ्रॉड विभिन्न तरीकों से खाता धारकों के नंबर पर कॉल या एसएमएस कर उनके अकाउंट से पैसे निकाल लेते है। प्रति​दिन फ्रॉड के आकडों में वृद्धि होती जा रही है। ऐसे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) अक्सर ग्राहकों को अलर्ट करता रहता है। आरबीआई ने एटीएम यूजर्स के लिए अलर्ट जारी किया किया गया है। आयदिन भारत में एटीएम फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिससे केवल ग्राहकों की नहीं बल्कि सेंट्रल बैंक की भी चिंता बढ़ गई है। ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां जालसाजों ने एटीएम कार्ड क्लोन के जरिए ग्राहकों से पैसे निकाल लिए हैं।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : 7th Pay Commission Latest News: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, खाते में आएगी इतनी रकम 

इन सावधानियों को बरतकर फ्रॉड से बचा जा सकता है

RBI alerts in cases of increasing fraud : आज लगभग हर व्यक्ति के पास ATM की सुविधा उपलब्ध है। जिससे वह अपने देश के हर कोने में कहीं पर भी ATM मशीन से पैसे निकाल सकता है। लेकिन एटीएम का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है। जारी सी गलती आपके अकाउंट को खाली भी कर सकती है। कुछ नियमों का पालन करके आप अपने पैसे को सुरक्षित कर सकते हैं। आरबीआई के मुताबिक जालसाजों ने एटीएम सर्विस का इस्तेमाल करते हुए भी यूजर्स को बरगलाने के तरीके निकाले हैं। कुछ बुनियादी सावधानियों को बरतकर फ्रॉड से बचा जा सकता है। यदि आप भी एटीएम कार्ड को नियमित तौर पर यूज करते हैं तो इन बातों का ख्याल जरूर रखें।

read more : 7th Pay Commission Latest update in Hindi : सरकारी कर्मचारियों ने महंगाई भत्ते-प्रमोशन और पुरानी पेंशन को बहाल करने की तेजी से उठ रही मांग, सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी 

ATM का इस्तेमाल करते समय इन बातों पर रखें ध्यान

RBI alerts in cases of increasing fraud : एटीएम की प्राइवसी बनाए रखना यूजर्स की जिम्मेदारी होती है। इसलिए अपना एटीएम पिन याद रखें। कभी भी कार्ड पर अपना पिन लिखने की गलती ना करें। अपने पिन को किसी से साझा करने की गलती ना करें। ऐसा करना आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है। जब भी आप एटीएम से पैसा निकले तो कीपैड को ढक लें। किसी को अपना पिन दिखाने की गलती ना करें और पैसा निकालते वक्त अपना कंधा ऊपर रखें। कभी भी अपने पैसे को किसी अजनबी की हाथों में ना सौंपे। जब आप एटीएम से पैसे निकाल लें तो “Cancel” बटन जरूर दबाएं। यदि आप ट्रैन्जैक्शन बिल लेते हैं तो हमेशा देखने के बाद फाड़ दें। एटीएम चोरी होने रपर फौरन बैंक को सूचित करें। यदि एटीएम में आपका पैसा फँसता है तो तुरंत बैंक को कॉल करें।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें