Ration Card ekyc Date Insreased : शिमला। हिमाचल प्रदेश के राशनकार्ड धारकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। सरकार ने कार्ड के ई-केवाईसी की तारीख एक महीने आगे बढ़ा दी है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले निदेशक राम कुमार गौतम ने बताया कि विभाग द्वारा राशन वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उपभोक्ताओं को राशन कार्डों में उनकी आधार संख्या पंजीकृत की जा रही है। उन्होंने कहा कि ई-केवाईसी के माध्यम से राशन कार्ड में दर्ज व्यक्ति का नाम, जन्म तिथि तथा लिंग, आधार में दर्ज डाटा के अनुसार सुनिश्चित किया जा रहा है।
Ration Card ekyc Date Insreased उन्होंने कहा कि प्रदेश में गत दिनों में आधार से संबंधित तकनीकी एवं अन्य समस्याओं के दृष्टिगत विभाग द्वारा आधार संख्या पंजीकरण व ई-केवाईसी करवाने की तिथि को 30 सितंबर, 2024 तक बढ़ाया गया था, लेकिन अभी भी कुछ उपभोक्ताओं द्वारा किसी कारणवश उनके राशन कार्डों में उनकी आधार संख्या को पंजीकृत नहीं किया जा सका है।
Ration Card ekyc Date Insreased उन्होंने आग्रह किया कि जिन व्यक्तियों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है वह अपनी नजदीकी उचित मूल्य की दुकान/लोक मित्र केंद्र पर जा कर या ई-केवाईसी पीडीएस एचपी (एंडरॉयड मोबाइल एप्लिकेशन) के द्वारा ई-केवाईसी की प्रक्रिया 31 दिसम्बर, 2024 से पहले करवाएं। यदि कोई अपना आधार नम्बर 31 दिसम्बर, 2024 तक राशन कार्ड से नहीं जोड़ता है तो उनके राशन कार्ड को अस्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा और आधार उपलब्ध करवाने के बाद ही राशन कार्ड को फिर से शुरू किया जाएगा।
Ration Card ekyc Date Insreased उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त, उपभोक्ता विभागीय वेबसाइट/ पारदर्शिता पोर्टल https://epds.hp.gov.in/ पर राशन कार्ड से स्वयं अपना मोबाइल नम्बर अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए उपभोक्ता पारदर्शिता पोर्टल https://epds.hp.gov.in/ पर जा कर “Update Mobile Number” विकल्प के अधीन अपने 12 अंकों का आधार कार्ड दर्ज करने के उपरान्त अपना मोबाइल नम्बर अपडेट कर सकते हैं।