Ratan Tata Quotes: रतन टाटा की वो अनमोल बातें जो बदल देगी आपकी जिंदगी.. अक्सर कहते थे, ‘जिस दिन मैं उड़ नहीं पाऊंगा, वह मेरे लिए एक दुखद दिन होगा’..

Ratan Tata Quotes in hindi हम सभी में समान प्रतिभा नहीं है, लेकिन हम सभी को अपनी प्रतिभा को विकसित करने का समान अवसर है.

  •  
  • Publish Date - October 10, 2024 / 05:46 PM IST,
    Updated On - October 10, 2024 / 05:46 PM IST

Ratan Tata Quotes in hindi: मुंबई। भारत के सबसे प्रमुख उद्योगपति और दुनियाभर में नाम कमाने वाले रतन नवल टाटा का कल निधन हो गया। वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। बढ़ती उम्र संबंधी समस्याओं से चलते उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में दाखिल कराया गया था जहाँ उन्होंने बुधवार शाम आखिरी सांस ली।

Wife Sillicon Statue: कोरोना से हो गई थी बीवी की मौत.. पति रहने लगा था उदास, अब कमरे के सोफे में लगवाई सिलिकॉन की मूर्ति, देखें तस्वीर..

रतन टाटा के निधन के खबर से न सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में फैले उनके चाहने वालों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। आज पूरे दिन सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती रही, उन्हें याद किया जाता रहा। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल रात सिलसिलेवार पोस्ट कर उन्हें याद किया और उनके निधन पर दुःख व्यक्त किया।

Ratan Tata latest news and updates in hindi

Ratan Tata Quotes in hindi रतन टाटा जितने सम्मानित और सफल उद्योगपति थे उतने ही अनुशासित व्यक्तित्व भी। धर्मार्थ के कामों में उनकी दिलचस्पी को देखते हुए उन्हें दानवीर भी कहा जाता हैं। हर उम्र के लोग उनके आकर्षक व्यक्तित्व के कायल थे। रतन टाटा का पूरा नाम है रतन नवल टाटा। 86 साल की उम्र में उनका निधन हुआ। बताएं आपको कि उनका जन्म 28 दिसंबर 1937 को हुआ था। वह टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी टाटा के परपोते हैं। रतन टाटा ने अपनी मेहनत और लगन से कई मुश्किल काम किए हैं, जो हर किसी के बस की बात नहीं होती। वह अपने संघर्ष की वजह से सफलता के शिखर पर पहुंचे। वह अक्सर कहते हैं कि मैं सही फैसला लेने में विश्वास नहीं करता. मैं फैसले लेता हूं और फिर उन्हें सही बनाता हूं।

National Golf Championship: रायपुर में नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप का आयोजन, देश के 20 राज्यों की टीमें लेंगी हिस्सा

Ratan Tata Quotes in hindi

  • हम इंसान हैं, कंप्यूटर नहीं, जीवन का आनंद लें, इसे हमेशा गंभीर न बनाएं.
  • जीवन में आगे बढ़ने के लिए उतार-चढ़ाव बहुत जरूरी हैं, क्योंकि ईसीजी में सीधी रेखा का मतलब है कि हम जीवित नहीं हैं.
  • हम सभी में समान प्रतिभा नहीं है, लेकिन हम सभी को अपनी प्रतिभा को विकसित करने का समान अवसर है.
  • शक्ति और पैसा मेरे दो मुख्य सिद्धांत नहीं हैं.
  • यदि आप तेजी से आगे बढ़ना चाहते हैं, तो अकेले जाएं, लेकिन यदि आप दूर जाना चाहते हैं, तो साथ चलें.
  • यदि लोग आप पर पत्थर फेंकते हैं तो उन पत्थरों का उपयोग अपने महल बनाने के लिए करें.
  • अपने उन दोस्तों को कभी न चिढ़ाएं जो अच्छी तरह से पढ़ते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं. एक समय ऐसा आएगा जब
  • आपको उनके अधीन भी काम करना पड़ सकता है.
  • मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं करता. मैं निर्णय लेता हूं और फिर उसे सही साबित करता हूं.
  • जिस दिन मैं उड़ नहीं पाऊंगा, वह मेरे लिए एक दुखद दिन होगा.
  • टीवी की जिंदगी असली नहीं है और जिंदगी टीवी सीरियल की तरह नहीं है. असल जिंदगी में आराम नहीं है, सिर्फ काम है.
  • आपकी जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी है, इसकी आदत डाल लें.

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो