ईटानगर, 14 दिसंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के लोअर सियांग जिले के लिकाबाली सैन्य अड्डे से शनिवार को 3-कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल अभिजीत एस. पेंढारकर ने ‘राष्ट्रीय एकता यात्रा’ को हरी झंडी दिखाई।
सेना के एक अधिकारी ने कहा कि स्पीयर कोर द्वारा ‘ऑपरेशन सद्भावना’ के तहत इस धार्मिक और तीर्थयात्रा का उद्देश्य एकता, सद्भाव और राष्ट्रीय एकीकरण को बढ़ावा देना है।
कुल 20 तीर्थयात्री अपर सियांग जिले के टूटिंग से तवांग जिले के तवांग तक की यात्रा कर रहे हैं।
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य अरुणाचल प्रदेश के विविध क्षेत्रों के लोगों को जोड़कर सांस्कृतिक और धार्मिक समझ को बढ़ावा देना है।
उन्होंने कहा कि यह यात्रा टूटिंग से तवांग तक आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण स्थानों से गुजरेगी, जिससे तीर्थयात्रियों को राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक एवं धार्मिक विरासत को जानने का मौका मिलेगा।
भाषा शफीक सुभाष
सुभाष