Rape Accused Reported HIV Positive Who Raped 8 year Minor Girl

8 साल की मासूम को हवस का शिकार बनाने वाला आरोपी निकला HIV, रिपोर्ट देखकर पीड़िता के परिजनों के उड़ गए होश

8 साल की मासूम को हवस का शिकार बनाने वाला आरोपी निकला HIV! Rape Accused Reported HIV Positive Who Raped 8 year Minor Girl

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 PM IST
,
Published Date: June 22, 2022 4:20 am IST

नई दिल्ली: Rape Accused Reported HIV Positive राजधानी के बदरपुर इलाके में 8 साल की मासूम को हवस का शिकार बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। लेकिन इस आरोपी के मेडिकल रिपोर्ट ने चिंता बढ़ा दी है। दरअसल आरोपी एचआईवी पॉजिटिव है। आरोपी के एचआईवी पॉजिटिव होने की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता के परिजनों ने उसका मेडिकल टेस्ट कराया, लेकिन गनिमत है कि मासूम की रिपोर्ट निगेटिव है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More: महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने पुलिसकर्मियों पर थूंका, फिर खुद बताया क्यों किया ऐसा, देखिए वीडियो

Rape Accused Reported HIV Positive इस मामले की जानकरी दिल्ली पुलिस को 15 जून को लगी थी। थाना बदरपुर में एक बच्ची की मां ने शिकायत दी कि पास में रहने वाले एक युवक ने उनकी 8 साल की बेटी के साथ गलत हरकत की है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में बच्ची का मेडिकल कराया और फिर एफआईआर दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था। बच्ची के शरीर पर नोचने और खरोंचने के निशान भी थे। आरोपी नशे का आदी है।

Read More: सत्ता.. सियासत.. सिहांसन, विपक्ष का ‘तंज आसन’! आखिर इसे नौटंकी क्यों कहा जा रहा है? 

बच्ची की मां बच्ची के साथ अकेले ही किराए के एक कमरे में रहती है और फैक्ट्री में काम करती है। बच्ची के पिता बहुत पहले ही अलग हो गए थे। बच्ची की मां जब दिन में अपने काम पर गई थी, तब आरोपी ने बच्ची को अकेले पाकर वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के बाद से बच्ची की मां अपनी बेटी को अकेले घर पर छोड़ नहीं पा रही, जिस वजह से वो काम पर नहीं जा रही है। घटना के बाद से बच्ची डरी हुई है और रात में सो भी नहीं पा रही।

Read More: दिशा पाटनी ने शेयर किया अब तक का सबसे बोल्ड वीडियो, जालीदार बॉडीकॉन ड्रेस में दिखी इस अंदाज में

पीड़िता की मां ने बताया कि पति के अलग हो जाने के बाद वह दिल्ली यह सोचकर लाई थी कि कुछ काम करके कमाएगी और बेटी को पढ़ाएगी। लेकिन इस वारदात ने सब कुछ बदल दिया। महिला ने बताया कि बेटी को उसने वारदात के बाद से एक मिनट के लिए भी खुद से अलग नहीं किया है। हालांकि, मासूम के सारे टेस्ट करवा लिए गए हैं। रिपोर्ट निगेटिव है।

Read More: हैवानियत की हदें पारः दादी के साथ घर लौट रही किशोरी से गैंगरेप, घर छोड़ने का झांसा देकर 4 दरिदों ने बनाया हवस का शिकार 

 
Flowers