Wrestler Saurav Gurjar On Ranveer Allahbadia/ Image Credit: IBC24 X Handle
नई दिल्ली। Wrestler Saurav Gurjar On Ranveer Allahbadia: मशहूर युट्यूबर रणबीर इलाहाबादिया कॉमेडियन समय रैना के शो India’s Got Latent में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद से ही विवादों में घिरे हुए हैं। जिन्हें लेकर अब हर कोई उनका विरोध कर रहा है। उन्होंने माता-पिता और यौन संबंधों को लेकर इलाहाबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणियों की व्यापक स्तर पर आलोचना हो रही है। इस सिलसिले में देश भर में कई स्थानों पर इलाहाबादिया एवं अन्य के खिलाफ पुलिस में कई शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। वहीं इस बीच अब उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है।
बता दें कि, पूर्व WWE रेसलर सौरव गुर्जर ने यूट्यूबर को धमकी देते हुए कहा कि, मुंबई में कही भी किसी पार्टी में हो या किसी शो में हो अगर रणवीर से मेरा सामना हो गया तो उन्हें सिक्योरिटी भी नहीं बचा पाएगी और न तो दुनिया की कोई ताकत।
सौरव ने वीडियो में कहा, “उन्होंने शो में जो भी कहा, उन्हें उसके लिए माफ नहीं किया जा सकता है। अगर हम उनके खिलाफ उनके बिहेवियर को लेकर कोई एक्शन नहीं लेते हैं, तो उनके जैसे कई लोग सेम चीज करेंगे। उनके जैसे लोगों ने सारी लिमिट क्रॉस कर दी है। अगर हमें अपने अगले जेनरेशन, अपने माहौल और सिस्टम को बचाना है तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी होगी।”
Wrestler Saurav Gurjar On Ranveer Allahbadia: उन्होंने वीडियो में आगे कहा कि, फ्रीडम ऑफ स्पीच का मतलब यह नहीं होता है कि तुम कुछ भी बकवास करते रहो।” रेसलर ने महाराष्ट्र और सेंट्रल गवर्नमेंट से रणवीर को सजा देने की मांग की। उन्होंने धमकी देते हुए कहा, ” मुझे इतना गुस्सा आया है कि मुंबई में किसी पार्टी में, किसी शो में या कहीं भी, अगर मेरी मुलाकात इस व्यक्ति से हो गई ना, तो इसको न कोई सिक्योरिटी बचा पाएगी ना और ना कोई दुनिया की ताकत।”
रणवीर इलाहाबादिया को WWE के खतरनाक रेसलर ने दी मारने की धमकी
माता-पिता पर अश्लील कमेंट कर फंसे यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को अब #WWE के पूर्व रेसलर सौरव गुर्जर ने मारने की धमकी दी है। रणवीर के कमेंट से सौरव काफी नाराज हैं।
सौरव ने उन्हें धमकी देते हुए कहा –
अगर रणवीर से… pic.twitter.com/DRLLW3a57L
— IBC24 News (@IBC24News) February 15, 2025