रांची: लोकसभा चुनाव के पांच चरण पूरे हो चुके हैं, जबकि दो और चरण के मतदान बाकी हैं। चुनाव के नतीजे 4 जून को सामने आएंगे। लेकिन चुनाव पूरा होने से पहले ही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा हैं। मामला राहुल गांधी से जुड़ा हैं। (Ranchi MPMLA court summons Rahul Gandhi) हालाँकि उनके दोनों ही लोकसभा वायनाड और रायबरेली में मतदान संपन्न हो चुका हैं। दरअसल चार साल पुराने एक मामले में कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी को कोर्ट ने समन जारी किया हैं। यह समन रांची के एमपीएमएलए कोर्ट से जारी किया गया हैं।
दरअसल राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ता नवीन झा ने केस दायर की थी। जिसमें यह आरोप लगाया गया कि मार्च 2018 को राहुल गांधी ने कांग्रेस महाधिवेशन के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की छवि धूमिल की है। राहुल के खिलाफ भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में अवमानना का केस रांची और चाईबासा में किया गया था।
बता दें कि हाई कोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद रांची के एमपीएमएलए कोर्ट में फिर से सुनवाई हुई, जिसमें न्यायाधीश की तरफ से राहुल गांधी को आगामी 11 जून को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है। (Ranchi MPMLA court summons Rahul Gandhi) याचिकाकर्ता नवीन झा के तरफ से कोर्ट में उनका पक्ष रख रहे वकील विनोद साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 11 जून के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि राहुल गांधी की तरफ से क्या कदम उठाया जाता है और कोर्ट उनके खिलाफ क्या निर्णय लेती है।