रामलाल की घर वापसी, मिली नई जिम्मेदारी, वी.सतीश बन सकते हैं राष्‍ट्रीय संगठन महासचिव भाजपा | Ramramlal return to RSS, V. Satish can become National Organization Secretary General in bjp

रामलाल की घर वापसी, मिली नई जिम्मेदारी, वी.सतीश बन सकते हैं राष्‍ट्रीय संगठन महासचिव भाजपा

रामलाल की घर वापसी, मिली नई जिम्मेदारी, वी.सतीश बन सकते हैं राष्‍ट्रीय संगठन महासचिव भाजपा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 PM IST
,
Published Date: July 14, 2019 2:03 am IST

नई दि‍ल्‍ली: बीजेपी ने संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए राष्‍ट्रीय संगठन महासचिव रामलाल को उनके पद से हटाकर उन्‍हें नई जि‍म्‍मेदारी दी है। रामलाल को आरएसएस का सह संपर्क प्रमुख बनाया गया है। अब बीजेपी में उनकी जिम्‍मेदारी सह संगठन मंत्री वी सतीश निभाएंगे।

read more : कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए 10 विधायकों में से तीन को मिला मंत्री पद, तीनों ने ली शपथ

भाजपा ने अभी वी सतीश के नाम की आधिकारिक तौर पर पुष्‍ट‍ि नहीं की है, लेकिन उनका नाम ही सबसे आगे चल रहा है। बीजेपी में राष्‍ट्रीय संगठन महासचिव संघ का वरिष्ठ प्रचारक होता है, जो बीजेपी और आरएसएस के बीच समन्वय का काम करता है।

read more : चोरी के मामले में जेल में बंद दो कैदियों ने की भागने की कोशिश, बाउंड्रीवाल कूद कर भागे और तुरंत पकड़े गए

बता दें कि 2006 से रामलाल को बीजेपी में संगठन महासचिव की जिम्मेदारी दी गई थी। रामलाल एक दशक से बीजेपी के संगठन में जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अब उनकी आरएसएस में वापसी हो गई है और उन्हे सह संपर्क प्रमुख बनाया गया है