12 lakh lamps in Ramnagari :नई दिल्ली। अयोध्या में इस बार की दिवाली खास होने वाली है। आज राम की पैड़ी पर एक साथ दीपकों के जलने एक नया रिकॉर्ड रामनगरी अयोध्या बनाएगी।
पढ़ें- इस बार पूरे भारत में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, ‘ला नीना’ का असर
यूपी में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की सरकार बनने के साथ ही 2017 में अयोध्या राम की पैड़ी पर दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सबसे पहले लगभग 1,80, 000 दीपक जलाए गए थे। इसी तरह 2018 में 3,01,152, फिर 2019 में 5,50,000, फिर 2020 में 5,51000, और अब 2021 जो योगी सरकार के इस कार्यकाल का अंतिम साल है. तब अयोध्या न सिर्फ अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी बल्कि ऐसा कीर्तिमान भी बनाएगी जो एक बड़ी चुनौती होगा।
अयोध्या में राम की पैड़ी पर इस बार लगभग 9 लाख दीपक जलाए जाएंगे। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम इनकी गिनती करेगी. बाकी अयोध्या में तीन लाख दीपक प्रज्जवलित होगें, इस तरह कुल मिलाकर 12 लाख दीपक प्रकाशित होंगे।
पढ़ें- नरक चतुर्दशी और छोटी दिवाली आज, भूलकर भी ना करें ये काम, नहीं तो रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी
कहां कहां जलेंगे दीपक
अयोध्या में इस बार जलाए जाने वाले दीपो की संख्या पिछले साल की तुलना में काफी अधिक है. अकेले राम की पैड़ी पर लगभग 9 लाख दीपक जलाए जाएंगे, राम जन्मभूमि परिसर में 51,000 दीपक जलेंगे, अयोध्या के प्राचीन मंदिरों और स्थानों पर 3 लाख से अधिक दीपक जलाए जाएंगे.
पढ़ें- घर के सामने खड़ी कार में लगी आग, कार पूरी तरह जलकर खाक
इसके अलावा अयोध्या की 14 कोसी परिक्रमा के भीतर लगभग सभी पौराणिक स्थानों, कुण्डों, मंदिरों पर दीपक जलेंगे. यही नहीं अयोध्या से इतर बस्ती जनपद के मखोड़ा धाम सहित 84 कोसी परिक्रमा के भीतर आने वाले कई स्थानों पर दीप जलेंगे. मखौड़ा धाम वही स्थान है यहां महाराज दशरथ ने पुत्रेष्ट यज्ञ कराया था. जिसके बाद राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न का महाराज दशरथ के घर जन्म हुआ था।