Ram Path Ayodhya : मानसून की पहली बारिश में ही धंसा राम पथ, मामले में 6 अधिकारियों को किया निलंबित |

Ram Path Ayodhya : मानसून की पहली बारिश में ही धंसा राम पथ, मामले में 6 अधिकारियों को किया निलंबित

Ram Path Ayodhya : मानसून की पहली बारिश में ही धंसा राम पथ, मामले में 6 अधिकारियों को किया निलंबित

Edited By :   Modified Date:  June 30, 2024 / 10:25 AM IST, Published Date : June 30, 2024/10:25 am IST

अयोध्या। Ram Path Ayodhya : उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या में 14 किलोमीटर लंबे राम पथ के निर्माण और सड़क के नीचे सीवर लाइन बिछाने में घोर लापरवाही बरतने के आरोप में लोक निर्माण विभाग पीडब्ल्यूडी और उत्तर प्रदेश जल निगम के छह अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इस बीच, फैजाबाद से नवनिर्वाचित लोकसभा सांसद अवधेश प्रसाद ने शनिवार को अयोध्या में 14 किलोमीटर लंबे राम पथ के निर्माण और सड़क के नीचे सीवर लाइन बिछाने में घोर लापरवाही के लिए उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी।

Read More: Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका की शादी में चार चांद लगाएंगी सोने चांदी से बनी बनारसी साड़ियां, लाखों में है कीमत 

दरअसल, अयोध्या में पिछले शनिवार और मंगलवार की रात को हुई बारिश में ही राम पथ के किनारे स्थित करीब 15 गलियां और सड़कें जलमग्न हो गईं। राम पथ के किनारे स्थित घरों में न सिर्फ बरसात का पानी घुस गया, बल्कि नवनिर्मित राम पथ का 14 किलोमीटर का हिस्सा एक दर्जन से अधिक स्थानों पर धंस गया। सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने इस मामले में अहमदाबाद स्थित ठेकेदार कंपनी भुवन इंफ्राकॉम प्राइवेट लिमिटेड को भी नोटिस जारी किया है।

Read More: Jagannath Yatra Interesting Facts: सोने की कुल्हाड़ी से काटते हैं रथ के लिए लकड़ी.. सोने की झाड़ू से सफाई भी, भगवान जगन्नाथ की यात्रा होती हैं अद्भुत

Ram Path Ayodhya : इस बीच, शनिवार को स्थानीय सांसद अवधेश प्रसाद ने समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव और उनकी टीम के साथ राम पथ और अयोध्या के अन्य इलाकों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, ‘‘कितने लोग जिम्मेदार हैं, कौन जिम्मेदार हैं, सब कुछ स्पष्ट होना चाहिए।  इस मामले में कुछ लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर्याप्त नहीं है। राम पथ निर्माण में अनियमितताओं में और भी लोग शामिल हैं।’’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp