PM Modi in Ayodhya: अयोध्या। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में महज कुछ ही घंटों का समय बाकी है। इस विशेष कार्यक्रम के मुख्य यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं। प्राण प्रतिष्ठा के लिए 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड का मुहूर्त चुना गया है।
वहीं इस विशेष समारोह के लिए भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के प्रमुख एचडी देवगौड़ा भी उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा था कि आज जो अयोध्या में कार्यक्रम होने जा रहा है, वह बड़ा ऐतिहासिक है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद करना चाहता हूं…। उन्होंने विपक्षी गठबंधन के नेताओं के न्योता ठुकराने पर भी प्रतिक्रिया दी। देवगौड़ा ने कहा कि उन्होंने जो फैसला किया है, मुझे नहीं लगता कि वो सही है।
PM Modi in Ayodhya: वहीं कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह सनातन के शासन और राम राज्य की दोबारा स्थापना का दिन है। यह दिन सदियों के संघर्ष और हजारों लोगों की कुर्बानियों के बाद आया है…। मुझे लगता है कि अगर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं होते, तो यह संभव नहीं हो पाता।
PM @narendramodi about to reach temple premises in Ayodhya for the Pran Pratishtha ceremony #RamMandir #AyodhaRamMandir #Ayodhya pic.twitter.com/AUlHmgg6cQ
— DD News (@DDNewslive) January 22, 2024
दिल्ली हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण 400 से…
7 hours ago