नई दिल्ली: अगले महीने के 22 जनवरी का दिन भारतीय सनातन धर्म के लिए ऐतिहासिक होगा जब देश के प्रधानमंत्री साधू-संतो और करोड़ो देशवासियों के साथ अयोध्या में भगवान् श्री रामलला के भव्य मंदिर का लोकार्पण करेंगे। इसकी तैयारी कई महीने पहले से की जा रही है जो फ़िलहाल जारी है।
हर कोई इस अद्भुत क्षण का साक्षी बनना चाहता है लिहाजा हर कोई इस दौरान अयोध्या पहुँचने की कोशिश में जुटा हुआ है। आलम यह है कि अयोध्या और उसके आसपास के सभी होटल, लॉज पूरी तरह बुक हो चुके है। जबकि अभी से कई राज्यों से रामभक्त अयोध्या के लिए पैदल ही रवाना हो गए है।
बात करें ट्रस्ट के तैयारी की तो उनके द्वारा देशभर के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले नेताओं, अतिविशिष्ट लोगों और साधू-संतो को न्यौता भेजा जा रहा है। इसी कड़ी में एआईसीसी की पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी को भी राम मंदिर के लोकार्पण का न्यौता भेजा गया है। यह निमंत्रण भी आम तरीके से नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वस्त नृपेंद्र मिश्रा के माध्यम से भेजा गया है।
अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इण्डिया के मुताबिक़ ट्रस्ट की तरफ से जिन तीन लोगों को विशेष तौर पर आमंत्रण भेजा गया है उनमे सोनिया गांधी के अलावा सांसद राहुल गाँधी और एआईसीसी के प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे का नाम शामिल है। खबर के हवाले से बताया गया है कि श्री राम मंदिर निर्माण समिति के प्रमुख नृपेंद्र मिश्रा ने बीते दिनों इसी सिलसिले में एआईसीसी चीफ मल्ल्लिकार्जुन खरगे से भेंट की थी। उन्होंने खुद ही उन्हें राम मंदिर के लोकार्पण में शामिल होने का निमंत्रण दिया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस आलाकमान इस भव्य समारोह में शामिल होता है या फिर नहीं।