Ram Stories Taught in Madrassas: देहरादून। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने मदरसों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत वक्फ बोर्ड द्वारा संचालित मदरसों के नए पाठ्यक्रम में भगवान श्री राम की कहानियों को शामिल किया जाएगा। इश साल से नए सेशन से इसे शुरू किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए वक्फ बोर्ड देहरादून के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि मदरसों में पैगंबर मोहम्मद के साथ, भगवान राम को भी पढ़ाया जाएगा, ताकि बच्चे औरंगजेब नहीं बल्कि भगवान राम जैसे बनें।
Ram Stories Taught in Madrassas: उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स का कहना है, ‘आधुनिक मदरसों में हम औरंगजेब के बारे में पढ़ाने के बजाय भगवान राम के बारे में और अपने नबी के बारे में पढ़ाएंगे. हम हिंदुस्तानी हैं और हमारा डीएनए … इसलिए हमने फैसला किया है कि हम मार्च में शुरू होने वाले आधुनिक मदरसों में भगवान राम के बारे में पढ़ाएंगे।
Ram Stories Taught in Madrassas: शम्स ने कहा, ‘पिता को अपना वादा पूरा करने में मदद के लिए श्रीराम ने सिंहासन छोड़ दिया और वन को चले गए। किसे श्रीराम जैसा पुत्र कौन नहीं चाहेगा?’ उन्होंने कहा कि मदरसा के छात्रों को पैगंबर मुहम्मद के साथ ही श्रीराम का जीवन भी पढ़ाया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Taylor Swift Photos Viral: Taylor Swift की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल, डीपफेक का हुईं शिकार
ये भी पढ़ें- MP Weather Update: प्रदेश में ठंड का सितम जारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन जिलों में राहत
#WATCH | Dehradun: Uttarakhand Waqf Board Chairman Shadab Shams says, “Instead of teaching about Aurangzeb, we will teach about Lord Ram and about our Nabi in the modern madarsas. We are Hindustani and our DNA matches with Lord Ram… Therefore we have decided that we will teach… pic.twitter.com/cVlbQikT0U
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 26, 2024